फतेहपुर:पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर पर पुलिस का छापा..क़रीब 3 दर्जन जुआड़ी गिरफ्तार..पुलिस का एक दीवान भी था शामिल.!
सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर के आवास विकास इलाके में स्थित एक घर में पुलिस ने छापा डालकर बड़ी संख्या में जुआड़ियों को गिरफ्तार किया...पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:दीपावली के आस पास जगह जगह जुएं की फड़े सज जाती हैं।इसी तरह की एक बड़ी जुए की फड़ शहर के आवास विकास इलाके में एक घर के अंदर संचालित हो रही थीं।जिसकी सूचना पुलिस को जब लगी तो अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव ने स्पेशल पुलिस टीम के साथ शनिवार देर शाम घर में छापा डालकर लाखों की नगदी सहित मकान मालिक के साथ 30 जुआड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार हुए जुआड़ियों में बालकिशुन पुत्र सत्यनारायण पांडेय नाम का एक पुलिस का सिपाही भी है जो वर्तमान में जिला कारागर में दीवान के पद पर तैनात है।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:बकरमंडी को लेकर दो पक्षों में चली ताबड़तोड़ गोलियां दो घायल..कानपुर रेफर.!
जानकारी के अनुसार शहर के आवास विकास इलाके में स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंह चंदेल उर्फ़ सीमू सिंह के आवास में बड़ी संख्या में जुआड़ी इकठ्ठा होकर जुआ खेल रहे थे।इसी जुए की फड़ की सूचना जब पुलिस को लगी तो अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव ने स्पेशल टीम के साथ छापामार कर मकान मालिक धीरज सिंह चंदेल उर्फ़ सीमू सहित कुल 30 जुआड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव ने बताया की सीमू सिंह के आवास पर संचालित हो रही जुए की फड़ की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो आज शाम छापामार कार्यवाही कर मकान मालिक धीरज सिंह उर्फ़ सीमू सहित 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फड़ से कुल 17 लाख 29 हजार 113 रुपए बरामद हुए हैं।
पकड़े गए जुआड़ियों में जीतेन्द्र लोधी पुत्र ओमप्रकाश निवासी ज्वालागंज फतेहपुर,धीरज कुमार पुत्र रामचंद्र,बाल किशुन पुत्र सत्यनारायण पांडेय,सुरेंद्र कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी रेल बाज़ार फतेहपुर,मो अनीस पुत्र नसीम निवासी कोतवाली बिंदकी फतेहपुर,सुरेश कुमार पुत्र भीष्म प्रसाद राधानगर फतेहपुर,सोनू पुत्र लक्ष्मीशंकर निवासी तेंदुली कोतवाली बिंदकी फतेहपुर,मुनेश पुत्र बृजलाल निवासी चुरियानी थाना गाजीपुर फतेहपुर,राहुल कुमार पुत्र राम लखन कोतवाली खागा फतेहपुर,अन्नू द्विवेदी पुत्र अरुण कुमार निवासी कानपुर देहात,जयशंकर पाठक पुत्र हरिमोहन सिविल लाइन फतेहपुर,कल्लू पुत्र मन्नू निवासी कोतवाली बिंदकी,वीरेंद्र गुप्ता पुत्र गेंदालाल निवासी कोतवाली खागा,देवेंद्र सिंह पुत्र राज बहादुर आवास विकास फतेहपुर,जय गोपाल पुत्र रामाकिशन निवासी कानपुर,यशपाल सिंह पुत्र धनपत सिंह मथैयापुर हुसैनगंज फतेहपुर।
सूत्रों की माने तो आवास विकास में स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर में काफ़ी लंबे समय से जुए की फड़े संचालित हो रहीं हैं।और इस काले कारोबार में कई सफ़ेदपोश नेताओं का हाँथ भी संचालक मकान मालिक के ऊपर था जिस वजह से पुलिस भी कार्यवाही करने में ढिलाई बरत रही थी।