
फतेहपुर:इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट से अगवा हुए प्रेमी जोड़े को पुलिस ने अपरहणकर्ताओं के साथ फतेहपुर में पकड़ा...इस नेता की अगुवाई में रची गई थी अपहरण की साज़िश.!
सोमवार सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट के बाहर से अगवा हुए प्रेमी जोड़े को अगवा कर्ताओं के साथ फतेहपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने धर दबोचा पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:सोमवार को प्रयागराज में हाई कोर्ट के सामने से प्रेमी युगल के दिनदहाड़े अपरहण होने से पूरे प्रदेश में हड़कम्प मच गया और समूचे यूपी के पुलिस उच्चाधिकारियों के हांथ पैर फूल गए।

आनन फानन में पुलिस ने प्रयागराज के सभी पड़ोसी जिले फतेहपुर,कौशाम्बी,और प्रतापगढ़ की सीमाओं को सील कर जगह जगह चेक पोस्ट लगाकर प्रयागराज की तरफ़ से आने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी।लेक़िन फतेहपुर की सीमा में दाखिल होने के बाद कल्याणपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा के निकट चेकिंग के दौरान अगवा किए गए प्रेमी युगल को अपरहणकर्ताओं के साथ धर लिया।इसके बाद पुलिस इस प्रेमी जोड़े को अपहरण कर्ताओ के साथ खागा कोतवाली ले आई जहाँ पहुँचे प्रयागराज जोन के एडीजी एस एन सावंत ने पूरे मामले पर बारीकी से पड़ताल की इसके बाद प्रेमी युगल को अपहरणकर्ताओं के साथ पुलिस की कस्टडी में प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया गया जानकारी के अनुसार अमरोहा जिले के रहने वाले प्रेमी युगल बीती ग्यारह तारीख को साथ जीने मरने की कसमें खाने के बाद अपने घर से भाग निकले थे।प्रेमी युगल सोमवार को अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए आज सवेरे प्रयागराज हाई कोर्ट पहुचे हुए थे।जहाँ सुबह ही काली स्कॉर्पियो गाड़ी से उन्हें अगवा कर लिया गया था।

