फतेहपुर:पँखे में उतरे करंट ने ले ली पति औऱ पत्नी की जान..कोहराम मचा.!
पँखा ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से पति पत्नी की मौत हो गई..मामला फतेहपुर ज़िले के ललौली थाना क्षेत्र का है..पढ़ें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:थोड़ी सी लापरवाही के चलते दो लोगों की जिंदगी ख़त्म हो गई।पँखा ठीक करते समय अचानक लाइट आ जाने से उसमें करंट उतर आया जिसके चलते पति औऱ पत्नी की मौत हो गई।मामला ललौली थाना क्षेत्र का है।Fatehpur news
ये भी पढ़ें-SDM का धरना:भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज़ उठाना पड़ा भारी..किए गए निलम्बित.!
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अढ़ावल गाँव के मजरे धनुवन डेरा निवासी जोगेंद्र निषाद (60) अपने घर में एक ख़राब बिजली के पँखे को ठीक कर रहे थे।अचानक लाइट आ गई औऱ पँखे में करंट उतर आया जिसके चलते जोगेंद्र उसी पँखे से चिपक गए पति को करंट की चपेट में देख पत्नी रामजानकी देवी बचाने गई औऱ वह भी चपेट में आ गई।Fatehpur electricity current death husband wife
बेटे ने माता पिता को पँखे में चिपका देख घबराकर पड़ोसियों को बुलाकर लाया लोगों ने बिजली सप्लाई बंद कर किसी तरह दोनों को पँखे से छुड़ाया।आनन फानन में दम्पती को लेकर लोग बहुआ के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें-फतेहपुर:घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की गोलीमार कर हत्या.!
एक साथ हुई दो मौतों से घर में कोहराम मच गया मृतक दम्पती के दो बेटे व तीन बेटियां हैं।एक बेटा दूसरे प्रान्त में रहक़र काम करता है।और एक पिता के साथ गांव में ही किसानी करता है।
ललौली थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना अब तक किसी के द्वारा थाने पर नहीं दी गई है।