UP:फतेहपुर में युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका..!
ज़िले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस ने एक युवक का शव कुएं से बरामद किया है..पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गाँव में कुएं के अंदर से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है।सोमवार सुबह खेतों की तरफ़ गए ग्रामीणों ने कुएं के अंदर एक युवक का शव देख पुलिस को इसकी सूचना दी।पुलिस ने शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।जिस युवक का शव बरामद हुआ है वह शिवपुर गाँव का ही रहने वाला अरविंद पाल(21) पुत्र रामकृष्ण पाल है।
ये भी पढ़े-lockdown:सोनिया गाँधी का बड़ा ऐलान..घर लौट रहे मजदूरों के टिकट का पैसा देगी कांग्रेस..!
जानकारी के अनुसार मृतक अरविंद पाल के भाई विनोद पाल ने बीते 1 मई को पुलिस को यह सूचना दी थी कि उसका भाई बीते 23 अप्रैल को रात्रि क़रीब 9 बजे गांव के ही सचिन यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव के घर जाने को कहकर घर से निकला था।लेकिन पूरी रात वापस नहीं आया।इसके बाद सुबह से उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।इस मामले में पुलिस ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी।परिजनों द्वारा गाँव के ही तीन युवकों पर अरविंद को ग़ायब करने की आशंका जताई गई थी।
ये भी पढ़े-lockdown 3:क्या फतेहपुर में सोमवार से लॉकडाउन में छूट मिलने वाली है..!
सोमवार सुबह कुएं के अंदर से अरविंद की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया।मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना के सम्बंध में गाँव के ही आरोपी तीनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पूछताछ जारी है।पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।