
फतेहपुर:पहले पति पत्नी का झगड़ा फ़िर पत्नी रेशमा की मौत..बर्दाश्त न कर सका मोनू..आंगन से उठे एक साथ दो शव.!
On
चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह एक गाँव में पति पत्नी के शव मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गई..पढ़े इस सनसनीखेज वारदात की पूरी कहानी युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर: पत्नी का शव देखकर बदहवास हुए पति ने फांसी से लटक अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।एक ही घर के आंगन से जब पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दो शवों को बाहर निकाला तो हर कोई हैरान व परेशान दिखा।सबके मन में यह सवाल तेजी से कौंधने लगा कि बीती रात इस घर मे ऐसा क्या हुआ जिससे दो लोगों की जान चली गई?

मामला चांदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गाँव का है जहां गुरुवार सुबह ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घर से दो शवों को बरामद किया।पुलिस ने दोनों शवों को लेकर कब्ज़े में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गाँव के ही रहने वाले मोनू वाल्मीकि पुत्र बाबू (22) की शादी बीते बरस रक्षपालपुर गाँव थाना खखरेरू की रहने वाली रेशमा नाम की लड़की के साथ हुई थी।

Tags:
Related Posts
Latest News
07 Nov 2025 11:13:46
8 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए शुभ साबित होगा. कुछ को अचानक धन लाभ के योग हैं...
Fatehpur News: फतेहपुर में झोलाछाप के इंजेक्शन से महिला की मौत ! सपा नेता के अस्पताल पर फिर उठे सवाल
