फतेहपुर:पहले पति पत्नी का झगड़ा फ़िर पत्नी रेशमा की मौत..बर्दाश्त न कर सका मोनू..आंगन से उठे एक साथ दो शव.!
चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह एक गाँव में पति पत्नी के शव मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गई..पढ़े इस सनसनीखेज वारदात की पूरी कहानी युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर: पत्नी का शव देखकर बदहवास हुए पति ने फांसी से लटक अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।एक ही घर के आंगन से जब पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दो शवों को बाहर निकाला तो हर कोई हैरान व परेशान दिखा।सबके मन में यह सवाल तेजी से कौंधने लगा कि बीती रात इस घर मे ऐसा क्या हुआ जिससे दो लोगों की जान चली गई?
मामला चांदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गाँव का है जहां गुरुवार सुबह ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घर से दो शवों को बरामद किया।पुलिस ने दोनों शवों को लेकर कब्ज़े में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गाँव के ही रहने वाले मोनू वाल्मीकि पुत्र बाबू (22) की शादी बीते बरस रक्षपालपुर गाँव थाना खखरेरू की रहने वाली रेशमा नाम की लड़की के साथ हुई थी।
गाँव वालों की माने तो शादी के बाद से ही दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था और आए दिन पति पत्नी के आपस मे झगड़े होते थे।अपने पति मोनू से झगड़ने के बाद अक्सर रेशमा अपने मायके रक्षपालपुर चली जाती थी लेक़िन हर बार पति मोनू उसको मनाकर अपने घर ले आता था। बताया जा रहा हैं कि बुधवार को भी दिन में पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद रेशमा अपने मायके जाने लगी जिस पर मोनू इस बार उसे बीच रास्ते से ही वापस ले आया। रेशमा के घर आने के बाद दोनों के बीच फिर कुछ झगड़ा हुआ और मोनू घर से बाहर चला गया।लेक़िन जब रात को मोनू अपने घर पहुंचता है तो देखता है कि रेशमा ने डाई पीकर आत्महत्या कर ली और उसका शव पड़ा हुआ है।पत्नी का शव देखकर मोनू को कुछ नहीं सूझता और घर मे ही फांसी के फंदे में लटक जाता है। गुरुवार सुबह जब गाँव वालों ने रेशमा और मोनू के शवों को देखा तो सबके होश उड़ गए।गाँव वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची चांदपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक कपिल देव मिश्रा ने बताया चांदपुर थाने के गोपालपुर गाँव मे पति पत्नी के शवों की सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर चांदपुर थाना अध्यक्ष मौके पर गए थे।शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि दोनों ने पहले आपस मे झगड़ा किया फ़िर पत्नी ने डाई पीकर आत्महत्या कर ली इसके बाद पति मोनू अपनी पत्नी की मौत से डरकर उसने भी फांसी लगा आत्महत्या कर ली।कपिल देव ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।साथ ही घटना के सभी पहलुओं की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।