फतेहपुर:तेज़ रफ़्तार मैजिक आगे जा रहे कंटेनर से जा भिड़ी..दर्जन भर सवारियां घायल कई की हालत गम्भीर!
सोमवार सुबह बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक भीषण सड़क हादसे में क़रीब दर्जन भर लोग घायल हो गए.पढें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:ज़िले में रोज हो रहे सड़क हादसों के बाद भी जिला प्रशासन डग्गामार सवारी वाहनों में रोक लगा पाने में नाकाम साबित हो रहा है।इतने हादसों के बाद भी जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान न देना अपने आप मे कई सवाल खड़े कर रहा है।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:फिर बरपा आकाशीय बिजली का कहर..सात की मौत आधा दर्जन से ज्यादा घायल!
ताज़ा मामला बकेवर थाना क्षेत्र के नानामऊ के करीब का है जहां सोमवार सुबह जहानाबाद से सवारी भरकर आ रही एक तेज़ रफ़्तार डग्गामार मैजिक आगे जा रहे एक कंटेनर से जा भिड़ी।जिसके चलते मैजिक में बैठे 12 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।घायल हुए लोगों में 3 की हालत बेहद गम्भीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह क़रीब 9 बजे जहानाबाद से सवारियों को लेकर आ रही एक मैजिक तेज रफ़्तार होने के चलते आगे जा रहे कंटेनर में जा घुसी।मैजिक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक का अगला हिस्सा बुरी तरह चिपक गया और उसमें बैठी हुई क़रीब 12 सवारियां घायल हो गई।हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मैजिक में फंसी हुई सवारियों को बाहर निकाला।ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों की सूची..
1-इंद्रजीत निवासी कानपुर
2-अर्जुन सिंह ग्राम इसेपुर, 3-प्रताप सिंह निवासी कोरसम
4-वेद मती पत्नी प्रताप सिंह निवासी कोरसम
5-नितिन कुमार निवासी घनश्यामपुर जहनाबाद
6-नितेश कुमार निवासी घनश्यामपुर
7-राहुल बाजपेई निवासी अहिरवा कानपुर
8-जयबुल निसा निवासी जहानाबाद रुबीना खातून निवासी जहानाबाद
9-छत्रसाल पांडे निवासी बरीपाल कानपुर
10-बब्बू पुत्री जावेद अहमद घायल हुए हैं।