फतेहपुर:दुकान में लगी भीषण आग का क्या है 'पूजा' कनेक्शन..फ़ायर बिग्रेड को लेकर भी उठे सवाल..!
शनिवार को शहर के हरिहरगंज इलाक़े में एक रुई की दुकान में भयंकर आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया...क्या रही आग लगने की वजह..जाने युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में...
फतेहपुर:शनिवार दोपहर शहर के हरिहरगंज बाज़ार स्थित एक रुई की दुकान में लगी भयंकर आग से पूरी बाजार में अफरा तफ़री का माहौल हो गया था।आग काफ़ी भयंकर रूप धारण किए थी।गनीमत यह रही कि इस आग से किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। (Fatehpur news)
ये भी पढ़े-फतेहपुर:Breaking-रुई की दुकान में लगी भयंकर आग..बाज़ार में अफरा-तफ़री का माहौल..!
ग़ौरतलब है कि हरिहरगंज(Hariharganj) बाजार स्थित रज्जन रुई वालों के नाम से एक रजाई गद्दे की काफ़ी चर्चित दुकान है।इस दुकान में रजाई गद्दे बनने का काम भी होता है।शनिवार दोपहर इसी दुकान में अचानक आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।बताया जा रहा है कि इस दुकान के मालिक गोविंद लाल गुप्ता का इसी दुकान के अंदर लाखों रुपयों की नगदी रखी हुई थी जो आग लगने के चलते वो भी राख में तब्दील हो गई।(fatehpur hariharganj fire news)
फ़ायर बिग्रेड की गाड़ी देर से पहुंची..!
दुकान के मालिक और बाजार में उपस्थित लोंगो ने बातचीत के दौरान बताया कि फ़ायर बिग्रेड की गाड़ी सूचना देने के क़रीब आधे घण्टे बाद पहुंची।लोगों ने फ़ायर बिग्रेड के कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला मुख्यालय में घटना होने के बावजूद इतनी देर से फ़ायर बिग्रेड पहुंची।यदि समय रहते गाड़ी पहुंच जाती तो काफ़ी हद तक नुकसान को कम किया जा सकता था।(fatehpur crime news)
जब 'जनसेवक' बन पहुंचे धर्मेंद्र..
दुकान के अंदर लगी आग अपना विकराल रूप धारण कर चुकी थी।इसी दौरान अपनी गाड़ी से वहां से निकल रहे युवा समाजसेवी व नेता धर्मेंद्र सिंह 'जनसेवक' ने तुरंत रुक कर आग बुझाने में जुट गए।इस दौरान उनके हाँथ भी जलकर ज़ख्मी हुए बावजूद उसके वह राहत बचाव कार्य मे जुटे रहे।लोगों ने युवा नेता धर्मेंद्र सिंह जनसेवक की इस जनसेवा की तारीफ़ की।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:धूप रही बेअसर..पूरा दिन ठंड से कांपते रहे लोग..शाम से होते ही पारा और लुढ़का..!
इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक कपिल देव मिश्रा ने बताया कि हरिहरगंज बाजार में आग लगने की सूचना पर तुरंत फायर बिग्रेड की टीम और नगर पालिका के पानी के टैंकर पहुंच गए थे।लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था।इस घटना में कोई भी शारीरिक रूप से हताहत नहीं हुआ है।उन्होंने बताया कि जांच से यह तथ्य प्रकाश में आया है धूप अगरबत्ती से यह आग लगी है।
ये भी पढ़े-UPTET:कब होगी परीक्षा..इसको लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है..!
जिसके चलते यह अन्दाजा लगाया जा रहा है कि सुबह दुकान खुलने के बाद पूजा करके धूप अगरबत्ती को वहीं पर रख दिया गया था जिसकी चिंगारी रुई में जा गिरी और धीरे धीरे रुई ने सुलगकर आग का रूप ले लिया।