UP:भाजपा सांसद ने अपने समर्थकों संग किया थाने का घेराव..पुत्र औऱ भतीज़े पर दर्ज हुआ है मुकदमा..!

यूपी के फर्रुखाबाद ज़िले से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत इन दिनों अफ़सरशाही व्यवस्था से परेशान चल रहें हैं, इस बीच उनके पुत्र, भतीज़े व समर्थकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो गया है जिसके विरोध में उन्हें थाने का घेराव करना पड़ा..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फर्रुखाबाद:भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र व भतीजे पर मुकदमा दर्ज होने से गुस्साए समर्थकों ने थाने का घेराव कर दिया।थाने के भीतर और बाहर सांसद समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।इस बीच पुलिस से काफ़ी नोंकझोंक भी हुई। farrukhabad news

ये भी पढ़ें-फर्रुखाबाद:भरी पंचायत में जमकर चले लाठी डंडे कई घायल..!
प्राप्त सूचना के अनुसार शहर के पांचालघाट की रहने बाली मधुवाला पत्नी विक्रम उर्फ राना सरकार ने दर्ज कराये गये मुकदमें में बताया कि उनके पति अपनी कार से कानपुर गये थे।उनके साथ में उनका कार चालक रामजी भी मौजूद था।आरोप है कि कानपुर से बापस आते समय रास्ते में गांव महरूपुर खास के पास कार को ओवरटेक कर रोक लिया गया और भाजपा सांसद के बेटे अर्पित राजपूत, भतीजा राहुल व उनके साथी रजनेश राजपूत, प्रदीप राजपूत, शिव कुमार, अंकज राजपूत अपनी कार से उतरे और हमला कर दिया।रजनेश ने विक्रम के ऊपर चाकू से हमला कर दिया।जिससे वह घायल हो गया।मामले की जानकारी विक्रम की पत्नी मधुवाला को हुई। जिस पर बीती रात ही मधुवाला ने थाना जहानगंज जाकर लिखित तहरीर पुलिस को दी।आज पुलिस ने आरोपियों के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लिया।
सांसद बेटे व भतीजे व उनके समर्थकों के खिलाफ हुई एफआईआर की सूचना जब सांसद व उनके अन्य समर्थकों को हुई तो उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया आनन फानन में सैकड़ों की तादात में समर्थक जहानगंज थाने पहुंच गये उनके साथ में सांसद राजपूत भी थाने पहुंचे और मुकदमा वापस लेने की मांग कर हंगामा करने लगे।सांसद ने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। यदि उनके पुत्र,भतीजे और समर्थक दोषी हैं तो कार्रवाई होनी चाहिए और यदि दोषी नहीं हैं तो जिन्होंने झूठी रिपोर्ट लिखाई है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।