Muzaffarnagar Crime: बी०ए० प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ 4 युवकों ने तमंचे के बल पर किया गैंगरेप ! पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर (Muzzaffarnagar) में चार लड़कों ने तमंचे के बल (At Gun Point) पर बी०ए० फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ गैंगरेप (Gangrape) की घटना को अंजाम दिया है वही पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों (Accused) को धर दबोचा (Arrsted) है. यही नहीं छात्रा का यह भी आरोप है कि लड़कों ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाकर जान से मारने की धमकी दी है.
बीए प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ गैंगरेप
छात्रा के साथ गैंगरेप की यह घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलेज की है. जहां पर पढ़ने वाली बी०ए० फर्स्ट ईयर की छात्रा के मुताबिक इस कॉलेज में पढ़ने वाले अश्विनी राठी नाम के छात्रा ने उसे फोन पर मैसेज कर एकांत जगह पर बुलाया जब वह उससे मिलने पहुंची तो आरोपी उसे सुनसान इलाके में ले गया जहां पर पहले से ही उसके तीन साथी आर्यन, राहुल और अंकित मौजूद थे जिन्होंने छात्रा को तमंचा दिखाकर बारी-बारी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. वही जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी यही नहीं इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था.

खुद के साथ हुई दरिंदगी की दास्तान परिजनों को सुनाई

पुलिस ने आरोपितों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी राहुल, आर्यन, अंकित और मुख्य आरोपी अश्वनी राठी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने उनके पास से घटना के समय प्रयोग किया गया अवैध तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक जब पुलिस उन्हें पकड़ने गई थी तो उन्होंने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग भी की थी, जवाबी फायरिंग में आरोपी आर्यन के पैर में गोली लग गयी जिसमें वह घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है तो वही बाकी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.