
फ़िर हुई मॉब लिंचिंग चार लोंगो की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या..मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल!
झारखंड से एक बार फिर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है जहाँ रविवार भोर पहर एक गाँव मे सामुहिक भीड़ ने पीट पीटकर चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।

युगान्तर प्रवाह डेस्क-देश मे बड़ी संख्या में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं में लगाम नहीं लग पा रही है।आए दिन बेक़ाबू भीड़ किसी न किसी को अपना शिकार बना लेती है।
ताजा मामला झारखंड का है जहाँ रविवार भोर पहर भीड़ की शक्ल में इकट्ठा हुए लोगों ने लाठी डंडों से पीट पीटकर चार लोगो की हत्या कर दी।मरने वालों मे 2 महिलायें भी शामिल थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार की सुबह गुमला के शिकारी गांव में चार लोगों को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला गया। इस मामले में करीब 12 लोगों पर हत्या का आरोप है।हत्या की इस घटना को रविवार की सुबह 3 बजे अंजाम दिया गया।
मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।गुमला के एसपी अंजनी कुमार ने कहा, 'प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि पीड़ित जादू टोना में शामिल थे।अंधविश्वासों के कारण उनकी हत्या हुई है। जांच चल रही है।'
बताया जा रहा है कि करीब 12 नकाबपोश लोगों ने गांव में तीन घरों को घेरकर हमला किया। सभी को घर से उठाकर गांव से बाहर ले गए।इसके बाद हमलावरों ने लाठी और डंडों से उनकी पिटाई की।इस पिटाई नें चार लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान फगनी देवी (65 वर्ष), चंपा भगत (65 वर्ष), सुना भगत (65 वर्ष) और पेटी भगत के रूप में हुई है।हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
