कौशाम्बी:फ़िल्मी स्टाइल में एटीएम उखाड़ ले गए चोर..पुलिस गश्त लगाती रह गई.!
कौशाम्बी जिले में एटीएम चोरी की ऐसी घटना सामने आई है जिसने पुलिस वालों के होश उड़ा दिए हैं..चोरों ने फ़िल्मी स्टाइल से पूरी एटीएम मशीन ही निकाल ले गए..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...

कौशाम्बी:दीपावली की रात एक ओर लोग दिवाली मनाने में व्यस्त थे तभी चोरों ने मुख्य मार्ग में लगी एटीएम मशीन को अपना निशाना बनाया। बदमाश पूरा का पूरा एटीएम ही उखाड़ कर ले गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। जिसमें चोरों ने चोरी का नया तरीका अपनाया है।
मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर बाजार स्थित नेशनल हाइवे पर बने बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम का है। बताया जा रहा है कि दीपावली की रात एटीएम के बाहर का शटर तोड़कर बदमाश अंदर घुसे और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के ऊपर काली प्लास्टिक से उसे ढक दिया। जिससे एटीएम मशीन को निकालते समय वो कैमरों से बचे रहे।बदमाश पूरी एटीएम मशीन उखाड़कर अपने साथ ले गए और लगभग तीन किलोमीटर दूर सैयद राजेपुर गांव के नजदीक उसे तोड़कर पैसे निकाल कर फेंक दिया। बैंक प्रबंधक अरविंद कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि एटीएम में बीस लाख रुपए थे त्योहार की वजह से एक दिन पहले उसमें पंद्रह लाख रुपये डाले गए थे औऱ पांच लाख उसमें पहले से मौजूद थे।आपको बतादें कि सीसीटीवी फुटेज में घटना की पूरी वारदात कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली से कुछ ही दूरी पर था एटीएम बूथ...
गुलामीपुर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ब्रांच नेशनल हाइवे पर ही बनी है और उसके बाहर उसका एटीएम भी लगा है। बताया जा रहा है सैनी कोतवाली वहां से महज़ कुछ किलोमीटर की दूरी पर है और दीपावली के त्योहार के कारण लगातार पुलिस की गश्ती भी हो रही है उसके बावजूद भी चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे इलाके में ख़ौफ़ का माहौल बना हुआ है।पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि इस घटना की जांच फड़ताल के पुलिस की चार टीमें लगाई गईं हैं जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा साथ ही जो पुलिस कर्मी उस समय गश्त पर थे उनपर भी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
चोरों ने जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया है उससे कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली की पोल खोलकर रख दी है।