Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Gujarat Pull Hadasa : गुजरात में बड़ा हादसा, नदी के ऊपर बना पुल टूटा 400 से ज़्यादा लोग डूबे अब तक क़रीब 150 शव बरामद

Gujarat Pull Hadasa : गुजरात में बड़ा हादसा, नदी के ऊपर बना पुल टूटा 400 से ज़्यादा लोग डूबे अब तक क़रीब 150 शव बरामद
Gujarat Pull Hadasa

गुजरात के मोरबी में रविवार शाम करीब 6.30 बजे केबल सस्पेंशन ब्रिज टूटने से करीब 400 लोग मच्छु नदी में गिर गए. हादसे में अब तक 140 से ज्यादा लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है, कई लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई है, राहत बचाव कार्य जारी है.

gujarat ahmedabad morabi cable bridge Accident : गुजरात के मोरबी में रविवार शाम मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज टूट गया जिसमें अब तक 140 से ज्यादा लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. हादसे के समय पुल पर कितने लोग मौजूद थे इसका सही आंकड़ा नहीं मिल पाया है, लेकिन ये कहा जा रहा है कि यह सँख्या क़रीब 1000 थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से जानकारी मांगी व हरसंभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने मृतकों के परिवारों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार आर्थिक मदद देने की घोषणा की.

बता दें कि मोरबी का यह सस्पेंशन ब्रिज 143 साल पुराना है और इसकी लंबाई करीब 765 फीट है.यह सस्पेंशन ब्रिज गुजरात के मोरबी ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक धरोहर है.इस ब्रिज का उद्घाटन 20 फरवरी 1879 को मुंबई के गवर्नर रिचर्ड टेम्पल ने किया था.

यह उस समय लगभग 3.5 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ था.उस समय इस पुल को बनाने का पूरा सामान इंग्लैंड से ही मंगाया गया था.इसके बाद इस पुल का कई बार रेनोवेशन किया जा चुका है.हाल ही में दिवाली से पहले इसके मरम्मत का काम 2 करोड़ की लागत से किया गया था.

मोरबी का यह ऐतिहासिक पुल गुजरात पर्यटन स्थलों की सूची में दर्ज है. जानकारी के अनुसार सालों तक इस पुल का रखरखाव स्थानीय नगर पालिका द्वारा किया गया, लेकिन हाल के वर्षों में फंड की कमी होने पर इस पुल को बंद कर दिया गया था.पालिका ने सरकारी टेंडर के जरिए ओरेवा कंपनी को अगले 15 साल तक इस रखरखाव करने की जिम्मेदारी दी थी.

इसके बाद ओरेवा ग्रुप के जय सुख पटेल ने निजी कैसेसिटी से पैसा लगाकर जिंदल ग्रुप से इस ब्रिज को बनवाया.इसके बाद उन्होंने इसका नाम ओरेवा झूलतो पुल रखा.जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार ओरेवा ग्रुप ने इस के लिए रेनोवेशन के लिए जिंदल ग्रुप को आठ करोड़ रुपये दिए.

करीब सात महीने बंद रहने के बाद नए साल पर इस ब्रिज को खोला गया था. पुल पर लोगों को टिकट के बाद प्रवेश दिया गया.18 साल से ऊपर के लोगों के टिकट 17 रुपये और इस उम्र से नीचे के किशारों और बच्चों के टिकट शुल्क 12 रुपये रखा गया था.

Tags:

Related Posts

Latest News

आज का राशिफल 14 नवंबर 2025: इन राशियों के लिए बेहतर होगा आज का दिन, कुछ को रहना होगा सावधान आज का राशिफल 14 नवंबर 2025: इन राशियों के लिए बेहतर होगा आज का दिन, कुछ को रहना होगा सावधान
14 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. धन, प्रेम, परिवार और कार्यक्षेत्र में सकारात्मक...
Gold Rate Prediction Baba Vanga: क्या सोने के दाम छुएंगे नया आसमान? वित्तीय संकट की भविष्यवाणी ने बढ़ाई हलचल
UP STF Action FIR: क्यूआर के जरिए होती थी करोड़ों की वसूली ! अफसरों के खाते में पहुंचती थी रकम, एसटीएफ की कार्रवाई में बड़े सिंडिकेट का खुलासा
UP STF News: यूपी में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई! फतेहपुर की ARTO, पीटीओ और खनन अधिकारी सहित तीन जिलों में FIR, करोड़ों का सिंडिकेट बेनकाब
UPPCL बिजली बिल राहत योजना 2025: बकाएदारों के लिए बड़ी खबर, मिलेगी 100% ब्याज माफी और 25% छूट
आज का राशिफल 12 नवंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन–जानें क्या कहता है दैनिक भाग्यफल
Fatehpur News: फतेहपुर में श्री अन्न रेसीपी प्रतियोगिता और तिलहन मेला सम्पन्न, चौहान स्वीट्स को मिला पहला स्थान

Follow Us