
Fatehpur Fraud Company: फतेहपुर का महाठग पुलिस के हत्थे चढ़ा रक़म दोगुना करने का झांसा दे करोड़ों हड़पे
फतेहपुर पुलिस ने ज़िले के एक महाठग को गिरफ्तार किया है.चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों के करोड़ो चपत कर के बैठा ये 'कलंदर' अब जेल की हवा खाएगा. ( Fatehpur Fraud Chitfund company MD arrested )

Fatehpur News: फतेहपुर में चिटफंड कम्पनियों का मकड़जाल बुरी तरफ़ फैल चुका है.सालों से यहाँ ठगी का धंधा फल फूल रहा है.औऱ भोले भाले लोग कम समय में अमीर बन जाने की चाहत में अपनी मेहतन की कमाई इन ठगों को सौंप रहे हैं. ऐसे ही एक महाठग को सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके ऊपर करोड़ो रुपयों के हड़पने का आरोप है.
जानकारी के अनुसार शहर के आबूनगर इलाक़े में डाकबंगले के समीप शिवकमल इंडिया म्यूचुअल बेनिफिट लि. कंपनी का ऑफ़िस बना हुआ है.इसका संचालक श्रवण कुमार सिंह एजेंटों के जरिये तमाम निवेशकों को पांच वर्ष में रकम दुगना करने का झांसा देकर पांच करोड़ रुपये से अधिक हड़प चुका है. पीड़ितों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कम्पनी के संचालक श्रवण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
कम्पनी में रूपये जमा करने वाले पीड़ितों ने कोतवाली में संचालक के विरुद्ध तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले से अपराधी किस्म का है, उसके ऊपर हत्या, धोखाधड़ी समेत पांच गम्भीर मुकदमे सदर कोतवाली, बिंदकी कोतवाली, बकेवर में दर्ज हैं.
कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी पर 50 से अधिक निवेशकों के क़रीब 5 करोड़ से ज़्यादारूपये हड़पने का आरोप है. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
