Haryana Crime In Hindi: ठेके के सेल्समैन से उधार मांग रहा था शराब ! फिर छिड़ा विवाद, सेल्समैन के साथी ने मार दी गोली
हरियाणा (Haryana) के फतेहाबाद (Fatehabad) के गोरखपुर गांव (Gorakhpur Village) से एक बेहद सनसनीखेज मामला (Sensational Case) सामने आया है. यहां एक युवक ठेके पर सेल्समैन से उधार शराब मांगने लगा तभी सेल्समेन ने उसे फटकार लगा दी और उसके साथ मारपीट कर दी, मारपीट से गुस्साए युवक ने अपने साथियों को बुला लिया. मामला बढ़ता देख सेल्समैन ने भी अपने साथी को बुला लिया. जिसके बाद सेल्समैन के साथी युवक ने दूसरे पक्ष के साथी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे कैमरों से जानकारी जुटाई, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है.
ठेके पर उधार शराब मांगने पहुँचा युवक
हरियाणा (Haryana) के फतेहाबाद (Fatehabad) में एक युवक की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई तो वही इस घटना में उसका दूसरा साथी गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे घायल हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक मृतक की शिनाख्त सुनील के रूप में हुई है. दरअसल मृतक सुनील के साथी का शराब ठेके में उधार शराब मांगने पर विवाद हुआ था, जिसकी सूचना पर सुनील पहुंचा था फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात नितिन नाम का युवक गोरखपुर गांव (Gorakhpur Village) के बाहर ठेके पर शराब खरीदने के लिए पहुंचा था लेकिन उसके पास पैसे न होने की वजह से उसने शराब उधार मांगी, तो सेल्समैन ने मना कर दिया इसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई. जिससे गुस्साए नितिन ने अपने दोस्त सुनील व गुरमीत को मौके पर बुला लिया एक ओर से आ रहे लड़कों को देख सेल्समैन ने भी सन्नी नाम के युवक को बुलाया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर बहसबाजी होने लगी इसके बाद सन्नी ने गन निकालकर फायरिंग कर दी जिसमें गोली सुनील के सीने पर जा लगी जबकि दूसरी फायरिंग में नितिन और गुरमीत के पैर में भी गोली लगी.
एक की मौत, एक घायल
गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई तो वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से भाग निकले सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया. जहां पर इलाज के दौरान सुनील को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उसके साथी नितिन की हालत गंभीर बताई जा रही है पुलिस के मुताबिक मृतक सुनील और नितिन व गुरमीत आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, सुनील पर पहले से ही दो मामले दर्ज है हालांकि पुलिस ने आरोपी सनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.