Rakesh Sachan News: कैबिनेट मिनिस्ट राकेश सचान ने कोर्ट में किया सरेंडर,सुनवाई हुई पूरी आर्म्स एक्ट में मिली एक वर्ष की सजा
उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) योगी सरकार में मंत्री राकेश सचान ने सोमवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया. अवैध असलहा रखने के आरोप में 13 अगस्त 1991 में राकेश सचान (Rakesh Sachan News) के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसमें आरोप था कि उनके पास से एक राइफल बरामद हुई है जिसका लाइसेंस वह नहीं दिखा सके। आर्म एक्ट के तहत कोर्ट ने अपनी सुनवाई पूरी करते हुए राकेश सचान को एक वर्ष की सजा सुनाते हुए जुर्माना भी लगाया है.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट (MSME Minister Rakesh Sachan Latest News In Hindi Surre
Rakesh Sachan News: योगी सरकार में MSME कैबिनेट मिनिस्ट राकेश सचान ने सोमवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया है.कोर्ट ने सारी दलीलें सुनने के बाद आर्म्स एक्ट मामले में मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan News) को एक साल की सजा सुनाते हुए 1500 रुपए जुर्माना भी लगाया है.आपको बतादें की मंत्री सचान को बेल भी मिल गई है.सोमवार को मंत्री सचान ने कोर्ट में सरेंडर किया था। (MSME Minister Rakesh Sachan Latest News)
आपको बतादें जिस आर्म एक्ट के तहत मंत्री राकेश सचान को सजा सुनाई गई है वो 31वर्ष पुराना मामला है. कानपुर के नौबस्ता में 13 अगस्त 1991 को तत्कालीन एसओ बृजमोहन उदेनिया ने राकेश सचान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
आरोप था कि उनके पास से राइफल बरामद हुई है जिसका लाइसेंस वह नहीं दिखा सके.इसी मामले में शनिवार को कोर्ट ने मंत्री अभियुक्त राकेश सचान (Rakesh Sachan News) को दोषी करार दिया था जिस पर मंत्री के वकीलों और समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया था जिसके बाद सचान कोर्ट से निकल गए थे. जिस पर ACMM कोर्ट 3 की रीडर ने कोतवाली में सचान के खिलाफ तहरीर दे दी थी इस सबसे बचने के लिए मंत्री राजेश सचान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.हालाकि सजा सुनाने के बाद कोर्ट से उन्हे बेल मिल गई थी