Brutal Murdered In Barabanki : एक हाथ में बहन का कटा हुआ सिर दूसरे हाथ में धारदार हथियार पकड़कर निकला सड़क पर, देख कांप गयी लोगों की रूह
बाराबंकी से एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है.बहन के अवैध सम्बन्ध से ख़फ़ा भाई ने बहन की धारदार हथियार से गर्दन काट कर नृशंस हत्या कर दी और सिर को धड़ से अलग कर दिया. बहन का कटा हुआ सिर हाथ में पकड़कर थाने जाने लगा.सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
हाईलाइट्स
- बाराबंकी में दिलदहलाने वाली घटना, भाई ने बहन की धारदार हथियार से हत्या कर काटी गर्दन
- बहन का कटा हुआ सिर लेकर निकला सड़क पर,लोगों में दहशत
- फतेहपुर थाना क्षेत्र के मिठवारा गांव की घटना आरोपित भाई गिरफ्तार
Brother brutally killed his sister :बाराबंकी में भाई ने जिस बेरहमी से अपनी बहन की हत्या करी वह वास्तव में दिल दहला देने वाली वारदात है.एक हाथ में कटा हुआ बहन का सिर और दूसरे हाथ में हथियार ले जाते हुए सड़क से ग्रामीणों ने देखा तो मारे दहशत के कुछ तो अपने घरों में दुबक गए. कुछ ने पीछे से वीडियो बना लिया और पुलिस को सूचना दी.आगे इस हत्यारोपित का क्या हुआ और उसने अपनी सगी बहन को क्यों मारा इस पर आपको आगे बताते हैं..
बाराबंकी में भाई ने बहन की करी नृशंस हत्या,मचा हड़कंप
यूपी के बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना ने सबको हैरान कर दिया है.यहां मिठवारा गांव में रहने वाले युवक रियाज़ ने अपनी सगी बहन की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी और धड़ को सिर से अलग कर दिया.इस घटना के बाद बाराबंकी में दहशत का माहौल है.पुलिस ने अरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
बहन के अवैध सम्बन्धों से नाराज था भाई खेल डाला खूनी खेल
बताया जा रहा कि मिठवारा गांव के रहने वाले रियाज़ नाम के शख्श को बहन के अवैध सम्बन्ध के बारे में जानकारी मिली थी,परिजनों व भाई रियाज़ ने बहन को कई बार समझाने का प्रयास किया था.आज भी वह चांद बाबू नाम के शख्श से मिलने गई तो भाई ने देख लिया और फिर गुस्से में तिलमिलाए रियाज़ ने धारदार हथियार से बहन की हत्या कर गर्दन को धड़ से अलग कर दिया.
कटा हुआ बहन का सिर लेकर निकला भाई
हद तो तब हो गई जब सरेराह बहन का कटा हुआ सिर हाथ में पकड़कर जाने लगा.मौजूद ग्रामीणों ने यह नजारा देख सन्न रह गए. कुछ तो अपने घरों के अंदर चले गए कुछ ने वीडियो बना लिया.पुलिस को सूचना दे दी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित रियाज़ को गिरफ्तार कर लिया है.और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.अपर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी एक युवक हाथ मे कटा हुआ सिर लेकर जा रहा है.जिसपर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शव का पीएम कराया जा रहा है.विधिक कार्यवाई की जा रही है.