आज का राशिफ़ल:इस राशि के लोग यात्रा के दौरान रहें सावधान,दुर्घटना का है ख़तरा..जानें सभी राशियों का हाल..!
आज दिनांक 8 जुलाई दिन बुधवार का दैनिक राशिफ़ल जानें युगान्तर प्रवाह पर..
मेष राशि:भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होंगी उत्साहवर्धक सुचना प्राप्त होंगी व्यवसाय ठीक चलेंगा आत्मविश्वास में वृध्दि होंगी जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे नए काम प्रारंभ करने का मन बनेंगा प्रसन्नता रहेंगी परिवार में मतभेद हो सकता हैं।
वृषभ राशि:थोड़ी कोशिश से ही कार्यसिध्दि होंगी समाज में पुछ-परख बढेंगी रोजगार में वृध्दि होंगी छोटे भाइयों का सहयोग प्राप्त होंगा पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृध्दि होंगी बाहर जाने का मन बनेंगा लाभ के अवसर हाथ आयेंगे भाग्य का साथ मिलेंगा।
मिथुन राशि:घर में सहयोग नहीं मिलेंगा उत्तेजना व क्रोध पर नियंत्रण रखें दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है धैर्य रखें भागदौड़ रहेंगी विवाद से क्लेश होंगा जोखिम व जमानत के कार्य टालें बेमतलब आरोप लग सकते हैं व्यवसाय धीमा चलेंगा।
कर्क राशि:विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेंगा पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त होंगा स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होंगा नौकरी में अनुकूलता प्राप्त होंगी व्यवसाय ठीक चलेंगा रोजगार में वृध्दि होंगी घर-बाहर प्रसन्नता रहेंगी जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
सिंह राशि:कष्ट, भय या तनाव का वातावरण बन सकता हैं लेन-देन में सावधानी रखें मकान, दुकान व जमीन खरीदने की योजना बनेंगी रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे धनहानि हो सकती हैं आय में वृध्दि होंगी जोखिम लेने का साहस कर पाएंगे रुके कार्य पूर्ण होंगे।
कन्या राशि:भागदौड़ अधिक रहेंगे प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेंगी कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे शत्रुओं का पराभव रहेंगा अधिकार प्राप्ति के योग हैं परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेंगा व्यवसाय लाभदायक चलेंगा प्रसन्नता रहेंगी।
तुला राशि:चोट व दुर्घटना से हानि संभव हैं पुराना रोग परेशान कर सकता है वाणी पर नियंत्रण रखें जोखिम व जमानत के कार्य टालें अज्ञात भय रहेंगा नया कार्य प्रारंभ करने की योजना टालें यात्रा में जल्दबाजी ना करें घर-बाहर अशांति रहेंगी धैर्य रखें।
वृश्चिक राशि:तंत्र-मंत्र में रूचि बढेंगी किसी मार्गदर्शन का सहयोग मिलेंगा लोगों की बातों में ना आयें कोर्ट व कचहरी में दबदबा बना रहेंगा लाभ के अवसर हाथ आयेंगे व्यवसाय में वृध्दि होंगी जल्दबाजी ना करें थकान महसूस होंगी भाग्य का साथ मिलेंगा।
धनु राशि:घर-बाहर तनाव रहेंगा लोगों से प्रतिकूलता रहेंगी नई योजना बनेंगी कार्यप्रणाली में सुधार होंगा सामाजिक प्रतिष्ठा में वृध्दि होंगी नौकरी में अधिकार वृध्दि हो सकती हैं मनोनुकूल तबादला हो सकता हैं आय में निरंतरता रहेंगी अपेक्षित कार्य पुरे होंगे।
मकर राशि:संतान पक्ष की चिंता रहेंगी विरोधी सक्रिय रहेंगे स्वास्थ्य का ध्यान रखें यात्रा मनोनुकूल रहेंगी बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे आय व रोजगार में वृध्दि होंगी मित्र व संबंधी सहायता को आगे आयेंगे मेहमानों पर व्यय होंगा जल्दबाजी ना करें
कुम्भ राशि:फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें कर्ज लेना पड़ सकता हैं अपेक्षित कार्यों में विलम्ब होने से मन खिन्न रहेंगा विवाद को बढ़ावा ना दें शत्रु भय रहेंगा परिवार की चिंता रहेंगी व्यवसाय ठीक चलेंगा आय में निरंतरता रहेंगी अपरिचित व्यक्ति से सावधान रहें।
मीन राशि:व्यावसायिक यात्रा सफल रहेंगी अप्रत्याशित लाभ हो सकता हैं जुए-सट्टे व लाटरी से दूर रहें व्यवसाय मनोनुकूल रहेंगा विरोधी सक्रिय रहेंगे जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेंगी किसी अपने का व्यवहार समझ नहीं आयेंगा सुख के साधनों पर खर्च होंगा।