आज का राशिफ़ल:क्या कहता है आज आप राशिफ़ल..जानें यहाँ.!
आज दिनांक 6 नवम्बर दिन बुधवार का दैनिक राशिफ़ल जानें...युगान्तर प्रवाह पर।
मेष:आज के दिन आपके स्वभाव में गंभीरता देखने को मिलेगी। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें।
वृषभ:आज के दिन आपका दवाइयों के ऊपर पूरा खर्चा होने की संभावना रहेगी। नयी योजनाओं को शुरू करने के लिए बढ़िया दिन है। अफ़वाहो से दूर रहें। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा व्यवहार देखने को मिल सकता है।
मिथुन:आज के दिन आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ।
कर्क:आज के दिन जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है। लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे। शिक्षा के क्षेत्र मे निराशाजनक परिणाम मिल सकते है। आज के दिन आपका बिना वजह किसी से मन-मुटाव हो सकता है।
सिंह:आज के दिन महिलाओ के लिए दिन शुभ रहेगा-आज एनिमेशन के काम करने वाले लोगों को फायदा होगा। कहीं न कहीं जीवनसाथी से संबन्धित परेशनीयाँ आ सकती है। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है।
कन्या:आज के दिन नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है। क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है।
तुला:आज के दिन सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा। इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। आज के दिन शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र मे सफलता प्राप्त होगी।
वृश्चिक:आज के दिन दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें।
धनु:आज के दिन आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं। इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें। और नियमित रखने की कोशिश करें। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें। तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी का केन्द्र बन सकता है।
मकर:आज के दिन आपके भाई-बंधुओ से किसी प्रकार का मतभेद हो सकता है। और उनके लिए कोई न कोई परेशानियाँ बढ़नी संभव है। आज के दिन आपके स्वभाव में स्वार्थीपन देखने को मिल सकता है। जिसके कारण आपके बनते-बनते काम बिगड़ेंगे।
कुंभ:आज के दिन आपके पिता की सेहत से संबधित दिक्कते सामने आएंगी। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेवजह फ़ायदा उठा सकता है। तो किसी पर भी भरोसा करने से पहले पूरी जांच पड़ताल करें।
मीन:आज के दिन आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। लेकिन कार्य के क्षेत्र में किसी सहकर्मी से मन मुटाव हो सकता है। इसलिए किसी का ज्यादा मज़ाक न उड़ाए।