
Oceanography News: समुद्रशास्त्र के अनुसार शरीर के अंगों की बनावट से झलकता है व्यक्ति का स्वभाव
वैसे तो किसी भी व्यक्ति के भविष्य और स्वाभाव को जानने के लिए कुंडली व राशिफल (Horroscope) का सहारा लिया जाता है, लेकिन समुद्र शास्त्र (Oceanography) में शरीर की बनावट (को भी लेकर व्यक्ति के स्वभाव (Nature) और भविष्य (Future) से जुड़ी बहुत कुछ पता चल सकता है. आज हम आपको शरीर के कुछ अंगों की बनावट के जरिये व्यक्ति के स्वभाव के बारे में बताने का प्रयास करेंगे.
समुद्रशास्त्र के जरिये पता चलता है व्यक्ति का स्वाभाव
व्यक्ति के बातचीत का ढंग उसके स्वभाव (Nature) को दर्शाता है, तो वहीं शरीर के कुछ अंग (Body Parts) ऐसे भी होते है या उनकी बनावट (Structure) भी बहुत कुछ बताती है. समुद्रशास्त्र में पैरों की उंगलियों (Toes) से व्यक्ति के स्वभाव (Nature Of Person) के बारे में बताया गया है.
पैरों की उंगलियां दर्शाती है व्यक्ति की पर्सनालिटी

नाक की बनावट बताती है स्वाभाव
इसी तरह व्यक्ति की नाक की बनावट (Structure Of Nose) से भी उसके स्वभाव का अंदाजा लगाया जा सकता है. लंबी नाक (Big Nose) वाले लोग बहुत ही हार्डवर्किंग होते है, यही नही जल्दी ये किसी के बहकावे में भी नही आते है साथ ही ऐसे लोग जल्दी इमोशनल नही होते है बल्कि ऐसे लोग काफी प्रोफेशनल (Professional) होते है. वहीं जिनकी नाक थोड़ी दबी होती है तो ऐसे लोग काफी नर्म दिल होने के साथ साथ काफी ईमानदार (Honest) भी होते है ऐसे लोग अपने काम को टालने की बजाय तुरंत निपटाने की सोचते है.
सीधी नाक वाले व्यक्ति
सीधी नाक वाले व्यक्ति देखने मे तो सुंदर और आकर्षक (Smart And Attractive) लगते है. अंदर से भी ईमानदार, सहनशीलता और धैर्य से भरे हुए होते है, ऐसे लोग जल्दी किसी को धोखा नही देते है इसके साथ ही ऐसे लोग किसी भी राज की बताई हुई बात को सीक्रेट रखते है कम बोलना, जल्दी हर किसी में न घुलना मिलना इनका स्वभाव होता है.

