वॉट्सऐप पर सरकार विरोधी मैसेज भेजने पर मिली मौत की सजा.!

On
वॉट्सऐप पर सरकार के विरोध में मैसेज करना एक सख्स को बहुत महंगा पड़ गया।ऐसा करने के लिए उसे मौत की सजा सुना दी गई है..युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में पढ़े पूरी ख़बर..
सऊदीअरब: व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के चलते किसी को मौत की सजा दे दी जाए ये अपने आप मे बेहद ही हैरान करने वाला है लेक़िन ऐसा हुआ है जब एक सख्स को केवल इस लिए वहाँ की सरकार ने मौत की सजा देकर सिर कलम दिया कि उसने सरकार के विरोध में एक मैसेज डाल दिया था।

आपको बता दे कि बीते मंगलवार को सऊदी अरब में 37 लोगों को मौत की सजा दी गई थी। अब्दुल उन्हीं में एक था।इस साल सऊदी अरब में अब तक 105 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है।
Tags:
Related Posts
Latest News
16 Sep 2025 12:48:53
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बहुआ विकासखंड में बीडीओ जय प्रकाश के अमर्यादित भाषा प्रयोग से नाराज रोजगार सेवकों...