वॉट्सऐप पर सरकार विरोधी मैसेज भेजने पर मिली मौत की सजा.!
On
वॉट्सऐप पर सरकार के विरोध में मैसेज करना एक सख्स को बहुत महंगा पड़ गया।ऐसा करने के लिए उसे मौत की सजा सुना दी गई है..युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में पढ़े पूरी ख़बर..
सऊदीअरब: व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के चलते किसी को मौत की सजा दे दी जाए ये अपने आप मे बेहद ही हैरान करने वाला है लेक़िन ऐसा हुआ है जब एक सख्स को केवल इस लिए वहाँ की सरकार ने मौत की सजा देकर सिर कलम दिया कि उसने सरकार के विरोध में एक मैसेज डाल दिया था।

आपको बता दे कि बीते मंगलवार को सऊदी अरब में 37 लोगों को मौत की सजा दी गई थी। अब्दुल उन्हीं में एक था।इस साल सऊदी अरब में अब तक 105 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है।
Tags:
Latest News
19 Jan 2026 13:45:05
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम सहारनपुर में 28 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित करेगा. इस मेले के जरिए 450 संविदा बस...
