Abu Dhabi Hindu Mandir: अबूधाबी में पहले हिन्दू मन्दिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन ! नागर शैली तर्ज व 27 एकड़ क्षेत्र में बना है यह भव्य मंदिर, 1 मार्च से कर सकेंगे दर्शन
Hindu Temple In Abudhabi
बसंत पंचमी (Basant Panchami) के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संयुक्त अरब अमीरात (Uae) के अबूधाबी (Abudhabi) में बने पहले नवनिर्मित हिन्दू मन्दिर का उद्घाटन किया. इस भव्य मंदिर का निर्माण अद्भुत वास्तुकला व नागर शैली के साथ ही राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से किया गया है. इस मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है. आगामी 1 मार्च से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मन्दिर खोल दिया जाएगा. इस मंदिर को बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामी नारायण संस्था (Baps) ने तैयार किया है.

अबूधाबी में पहले हिन्दू मन्दिर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
यूएई यानी अबुधाबी (Abudhabi) में अब पहले भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन कर दिया गया है. जिसका उद्घाटन बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने किया. स्वामी ईश्वर चरण दास ने पीएम मोदी का माला पहनाकर उनका स्वागत किया. अबूधाबी में बने पहले हिंदू मंदिर की अद्भुत भव्यता अलग ही दिखाई दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी नारायण मंदिर का उद्घाटन करने के बाद पूरे मंदिर का भ्रमण किया. साथ ही उन्होंने माता गंगा का पूजन भी किया और भगवान की आरती भी की. बड़ी संख्या में इस भव्य मंदिर को देखने के लिए लोग पहुंचे थे.

भव्य मंदिर की जानिए ख़ासियत
इस नवनिर्मित मंदिर को 27 एकड़ भूमि पर करीब 2700 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. यही नहीं मंदिर को परंपरागत नागर शैली में भारतीय कारीगरों के द्वारा बनाया गया है. मंदिर की ऊंचाई करीब 108 फिट है. इसमें 12 गुंबद, 7 शिखर और 402 स्तंभ है जबकि नक्काशी मंदिर की गुलाबी बलुआ पत्थरों से की गई है जो की राजस्थान के पत्थर है. यही नहीं मंदिर में राम सीता, लक्ष्मण हनुमान जी, शिव-पार्वती, गणेश, राधा-कृष्ण, भगवान वेंकटेश्वर, भगवान अय्यप्पा और भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा लगी हुई है. दीवारों पर रामायण और महाभारत से जुड़ी हुई कहानियों को दर्शाया गया है यह विशाल मंदिर कई सुविधाओं से लैस हैं 5000 लोगों इस हाल में एक साथ दर्शन कर सकते हैं उसके साथ ही सामुदायिक केंद्र प्रदर्शनी हाल पुस्तकालय कैंटीन जो बच्चों के लिए पार्टी बनाया गया है.
पीएम मोदी की बड़ी भूमिका
अबू धाबी मंदिर में 7 शिखर है, जिन पर अलग-अलग देवी देवताओं से जुड़ी हुई कहानी के प्रतीकों को भी दर्शाया गया है. यूएई में मंदिर बनाने का पहला प्रयास साल 1997 में किया गया था. बताया जा रहा है जब स्वामीनारायण संस्था के प्रमुख ने यहां का दौरा किया था लेकिन अब इसे अंजाम तक पहुंचाने का कार्य भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है इसमें इनकी बड़ी भूमिका बताई जा रही है.