Pakistan Bomb Blast:पाकिस्तान की शिया मस्जिद में बम धमाका 30 से ज़्यादा लोगो की मौत सैकड़ो घायल
पाकिस्तान के पेशावर शहर में शिया समुदाय की एक मस्जिद में बम धमाका हो गया.जिसमें कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.औऱ सैकड़ो लोग घायल बताए जा रहें हैं. Pakishtan Mosque Bomb Blast Latest News
Pakistan Bomb Blast:पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ है.पेशावर की मस्जिद में बम धमाका होने से कोहराम मच गया है.इस बम ब्लास्ट में कम से कम 30 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.औऱ सैकड़ो लोग घायल बताए जा रहें हैं.धमाका उस वक्त हुआ है जब लोग जुमें (शुक्रवार) की नमाज़ मस्जिद में पढ़ रहे थे.बताया जा रहा है मस्जिद शिया समुदाय के लोगों की थी. Pakistan Peshavar Bomb Blast News
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मस्जिद का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.उसमें दिख रहा है कि सभी लोग मस्जिद में जुमे की नमाज़ की तैयारी कर रहे थे तभी एक बंदूक़धारी तेजी से मस्जिद में दाख़िल होता है.गैलरी से ही वह ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देता है गोली लगने से कई लोग गिर जाते हैं फिर कुछ ही सेकेंड में मस्जिद में धमाका हो जाता है.यह एक आत्मघाती हमला था.पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख़ राशिद अहमद ने ट्वीट करके धमाके की निंदा की है.