American Women Beard Record : कौन है दाढ़ी वाली ये महिला,जिसने बना दिया दाढ़ी बढ़ाने का अनोखा विश्व रिकॉर्ड,पुरूष भी हुए हैरान
अमेरिका की 38 वर्षीय एरिन हनीकट महिला ने सबसे लंबी दाढ़ी रखने का विश्व रिकार्ड बनाया है.हनीकट यह उपलब्धि पाकर बहुत खुश हैं.उनका यह रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज किया गया है.
हाईलाइट्स
- अमेरिकी 38 वर्षीय महिला एरिन हनीकट दाढ़ी बढ़ाकर बनाया रिकॉर्ड
- 2 वर्ष से बढ़ा रही है दाढ़ी,पुरुषों की तरह दिखने वाली महिला बनी चर्चा का बिषय
- 75 वर्षीय महिला का तोड़ा रिकार्ड, अपनी उपलब्धि से खुश एरिन
American woman sets world record by growing beard : क्या आपने कभी सुना है कि महिलाओं की दाढ़ी भी होती है, नहीं सुना है तो देख लीजिए अमेरिका की एक महिला इनदिनों चर्चा का विषय बनी हुई है.यह महिला पिछले 2 सालों से दाढ़ी बढ़ा रही है. पहले लोग उसे दाढ़ी को लेकर ताने देते थे.इसी लंबी दाढ़ी को लेकर उसने नया विश्व रिकार्ड बनाया हैं. यह अमेरिकी महिला कौन है बताते हैं...
38 वर्षीय एरिन हनीकट दाढ़ी बढाकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड
पुरुषों की तरह दिखने वाली 38 वर्षीय अमेरिकी महिला एरिन हनीकट का यह रूप चर्चा का विषय बना हुआ है.उसने दाढ़ी बढ़ाने का रिकार्ड कायम किया है.जिसे सुनकर पुरुष भी हैरान है कि महिला और दाढ़ी.जहां पहले लोग उसे दाढ़ी को लेकर ताने मारते थे.उसने इसी दाढ़ी को बढ़ाया और यह अनोखा रिकार्ड बनाया.जिसे गिनीज़ बुक में जगह दी गई है.
13 साल की उम्र से चेहरे पर आ रहे बाल
दरअसल एरिन को पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम बीमारी है. बचपन से ही उसके चेहरे पर काफी बाल आने लगे थे. लेकिन वह किसी न किसी तरह से बालों को हटा देती थी. यह बाल आना उसके नेचुरल है.13 वर्ष की उम्र से चेहरे पर बाल आने लगे.हालांकि किसी किसी महिला के साथ ऐसा होता है.इधर उसकी हाई ब्लड प्रेशर की वजह से उसकी आंखों की रोशनी भी चली गई. तब उसने सोचा कि अब मुझे दाढ़ी बढ़ानी है.2 साल से वह दाढ़ी बढ़ा रही है.
एरिन ने 30 सेमी दाढ़ी बढ़ाकर विवियन व्हीलर का तोड़ा रिकॉर्ड
लगातार 2 सालों से वह दाढ़ी बढ़ा रही है जहां उसने 75 वर्षीय विवियन व्हीलर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.उनकी दाढ़ी की लंबाई 25.5 सेमी यानी 10.04 इंच थी, जबकि एरिन की दाढ़ी की लंबाई 30 सेंटीमीटर यानी 11.81 इंच है.एरिन ने कहा मैं इस उपलब्धि को लेकर बहुत खुश हूं.यकीन नही था कि ऐसा रिकार्ड बना पाऊंगी.गिनीज बुक में स्थान मिलने पर एरिन ने प्रसन्न्ता जताई है.