Fatehpur News: फ़तेहपुर पंचायत चुनाव में दोपहर तक इतने प्रतिशस हुआ मतदान.एक युवक का सर भी फूटा।
On
फ़तेहपुर में 26 अप्रैल को हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दोपहर 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत आ चुका है।पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..(Fatehpur Panchayat Chunav News)
Fatehpur Panchayat Chunav News: फ़तेहपुर में सोमवार को हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने-अपने वोटर का अधिक से अधिक मतदान कराने को लेकर हर प्रयास कर रहें हैं।बीमार बुरुर्ग को मोटरसाइकिल से ले जाकर मतदान स्थल तक पहुंच रहें हैं।


वहीं किशुनपुर थाना क्षेत्र के अंजना भैरवा गांव में वोट डालने जा रहे युवक का सिर फूंटा गया। बताया जा रहा है युवक वोटिंग करने किसी के साथ जा रहा था।इसको लेकर ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मी से उसकी बहस हो गई।आरोप है कि पुलिस कर्मी ने युवक पर डंडे से वार कर दिया जिससे उसके सर पर चोट आ गई है।
Tags:
Related Posts
Latest News
16 Dec 2025 09:28:24
दक्षिणी ब्राजील के गुआबा शहर में 15 दिसंबर को आए भीषण तूफान के दौरान हैवन स्टोर के बाहर लगी 24...
