Unnao Viral News

क्राइम 

Unnao Viral News : नोटो के बंडल से खेल रहा था थानेदार का परिवार, फोटो वायरल हो गए लाइन हाजिर

Unnao Viral News : नोटो के बंडल से खेल रहा था थानेदार का परिवार, फोटो वायरल हो गए लाइन हाजिर उन्नाव में एक घर से बिस्तर पर 500 रुपये की नोटों की गड्डियां बिछाए जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी,दरअसल तस्वीर में बैठे दो बच्चे एक थानेदार के हैं .जो इन नोटों की गड्डियों को बिस्तर पर बिछाकर खेल रहे थे .तभी यह तस्वीर ली गई और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी गई. हालांकि यह वायरल तस्वीर 2 वर्ष पुरानी बताई जा रही है. मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी उन्नाव ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया.
Read More...