Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

thana pailani

उत्तर-प्रदेश 

Banda News: सांप पकड़ने गए युवक के हाथ में लिपट गया कोबरा ! शरीर में सांप के टैटू के अलावा छाती पर लिखा था मौत, फिर..

Banda News: सांप पकड़ने गए युवक के हाथ में लिपट गया कोबरा ! शरीर में सांप के टैटू के अलावा छाती पर लिखा था मौत, फिर.. यूपी (Up) के बांदा (Banda) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां सांप पकड़ने (Caught Snake) गए एक शख्स को सांप के साथ खेलना भारी पड़ गया. दरअसल मरने वाला युवक सांप पकड़ने का काफी शौकीन था. सांप मिलने की सूचना पर वह एक कुएं में उतरा और उसने सांप तो निकाल लिया, लेकिन खेलने के दौरान सांप के काटने से उसकी मौत हो गई. उस शख्स के पूरे शरीर में सांप के टैटू (Tattoo) बने हुए थे तो वही उसने अपनी छाती पर मौत का टैटू (Tattoo) भी लिखवा रखा था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.
Read More...