व्हाट्सएप से कर सकेंगे डिजिटल लेनदेन..भारत में भी मिली अनुमति.जानें पूरी ख़बर.!
व्हाट्सएप से भी अब आप रुपयों पैसों का लेनदेन कर सकेंगे, इसको लेकर सरकार की तरफ़ से हरी झंडी दे गई है, जल्द ही व्हाट्सएप इसको लेकर नया अपडेट जारी करेगा.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:सबसे ज़्यादा यूजर्स वाले मैसेजिंग एप व्हाट्सएप से अब डिजिटल लेन देन की अनुमति भारत में दे दी गई है।फोन पे, गूगल पे आदि की तरह व्हाट्सएप से भी डिजिटल लेन देन किया जा सकेगा।Whatsapp pay in india
भारत में WhatsApp Pay की मंजूरी मिलने का बाद PhonePe, गूगल पे जैसे यूपीआई एप की मुसीबत बढ़ने वाली है, क्योंकि व्हाट्सएप से पेमेंट होने पर लोगों को सबसे पहला फायदा यह होगा कि पेमेंट का काम व्हाट्सएप से होने से उन्हें अलग से एक एप रखने की जरूरत नहीं होगी।Whatsapp payment in india
नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने WhatsApp Pay को हरी झंडी दे दी है लेकिन शर्त यह रखा है कि इसे फिलहाल 2 करोड़ यूजर्स के लिए ही जारी किया जाएगा। बता दें कि भारत में व्हाट्सएप के यूजर्स की संख्या 40 करोड़ से अधिक है। Whatsapp news
व्हाट्सएप को सिर्फ सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने का ही इंतजार था, क्योंकि कंपनी पिछले दो साल से भारत में WhatsApp Pay की टेस्टिंग कर रही है। कई हजार यूजर्स पहले से ही बीटा वर्जन पर WhatsApp Pay का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही WhatsApp Pay को भारत में जारी करेगी। नए अपडेट के बाद आपको किसी अन्य यूपीआई एप की तरह यूपीआई पिन बनाना होगा और उसके बाद आप पेमेंट कर सकेंगे।