PUBG Mobile खेलने वालों के लिए खुशखबरी Battlegrounds Mobile India गेम को ऐसे कर सकते हैं Download
PUBG खेलने वालों के लिए खुशखबरी है पबजी की तर्ज पर Battlegrounds Mobile India के नाम से हो रही है। अभी तक इसको PUBG Mobile India के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसे Battlegrounds Mobile India के नाम से पहचाना जाएगा। हालही में कम्पनी ने PUB Mobile India के सभी सोशल मीडिया पेज को नए रूप में अपडेट कर दिया है। पढ़े युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट ( Battlegrounds Mobile India Pre Registration Start how to Registered and Download Battlegrounds Mobile App Android)

Battlegrounds Mobile India Pre Registration: भारत में पबजी मोबाइल गेम नवयुवकों द्वारा सर्वाधिक खेला जाने वाला गेम बन गया था।लेकिन इसके काफ़ी दुष्प्रभाव भी देखे गए थे।भारत सरकार द्वारा इस गेम पर रोक लगा दी गई थी लेकिन फिर PUBG Mobile India की कुछ रोकथाम के साथ शुरुआत कर दी गई थी। इस बार PUBG Mobile के इस नए भारतीय वर्जन को दक्षिणी कोरियाई वीडियो गेम कम्पनी KRAFTON बना रही है। बताया जा रहा है कि KRAFTON कम्पनी Battlegrounds Mobile India गेम का PC वर्जन भी बना रही है।
आपको बतादें कि अभी Android यूजर्स के लिए इस गेम का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है लेकिन जल्द ही ये iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। (Battlegrounds Mobile India Pre Registration Start how to Registered and Download Battlegrounds Mobile App Android)
कैसे कर सकते हैं इस भारतीय गेम के डाउनलोड का रजिस्ट्रेशन..
आपको बतादें कि उस एप में हरे रंग की Pre-Register बटन होगी जिसको दबाना पड़ेगा। अगर आपके मोबाइल में ऑटो डाउनलोड है तो ये एप आपके Android मोबाइल में अपने आप डाउनलोड हो जाएगा अगर नहीं है तो आपको इसके लिए नोटिफिकेशन आएगी और आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं। KRAFTON कंपनी अभी केवल Pre-Registration करा रही है जैसे ही प्ले स्टोर में गेम का डेटा पड़ेगा वैसे ही ये डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। पबजी मोबाइल गेम को लेकर अक्सर माता पिता की परेशानी बढ़ जाती रही है जिसको लेकर भारत सरकार ने इस गेम में कुछ प्राइवेसी पॉलिसी औऱ नए गेमप्ले नियमों को भी जोड़ा है। (Battlegrounds Mobile India Pre Registration Start how to Registered and Download Battlegrounds Mobile App Android)