Redmi 10 Prime Rate:जबरदस्त फ़ीचर के साथ लांच हुआ ये स्मार्टफोन क़ीमत बेहद कम
शाओमी कम्पनी ने रेडमी सीरीज का अपना नया मॉडल रेडमी 10 प्राइम स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया है.इस फ़ोन में क्या कुछ है खास औऱ कितनी है मोबाइल की क़ीमत आइए जानते हैं. Redmi 10 prime price in india
Redmi 10 Prime rate:भारत में एक नया औऱ जबरदस्त स्मार्टफोन लांच हुआ है।औऱ क़ीमत भी दूसरों की तुलना में कम है।शाओमी (xiaomi) कम्पनी ने रेडमी सीरीज का अपना नया मॉडल रेडमी 10 प्राइम (Redmi 10 Prime) भारत में लांच (redmi 10 prime launched) कर दिया है।इस फ़ोन की चर्चा इस लिए हो रही है क्योंकि फ़ोन में शानदार फीचर्स मौजूद हैं औऱ इसका प्राइस (redmi 10 prime price in india) दूसरी कम्पनियों के स्मार्टफोन से कम है। Redmi 10 Prime Rate
फ़ोन 6000 mAH की बैटरी के साथ लांच हुआ है।साथ ही इसमें बैक में चार कैमरे दिए गए हैं जिनमें मेन कैमरा 50 MP (मेगापिक्सल) का है।इसके अलावा 90Hz की डिसप्ले औऱ MediaTek Helio G88 का प्रोसेसर दिया हुआ है।
Redmi 10 Prime Price In India
रेडमी 10 प्राइम के रेट की बात करें तो भारत में इसकी क़ीमत 4GB RAM +64GB वाले की 12499 औऱ 6GB +128 वाले की 14499 रुपए है।ये फ़ोन सात सितंबर से विभिन्न स्टोरों औऱ ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। Redmi 10 Prime Rate