Ducati Desertx Rally Bike: खतरनाक रास्तों को चुनौती देते हुए फर्राटा भरेगी डुकाटी की ये बाइक, हुई लांच

प्रीमियम और स्पोर्ट बाइक बनाने वाली इटली की मशहूर कंपनी डुकाटी (Ducati) ने भारतीय बाइक लवर्स (Lovers Indian Bike) के लिए बाजार में डेजर्टएक्स रैली एडवांस बाइक (Desertx Rally Bike) लॉन्च कर दी है. इस बाइक की कीमत 23.7 लाख रुपये तय की गई है इस बाइक की डिलीवरी में महीने के आखिरी सप्ताह में शुरू होगी.
डेज़र्टएक्स रैली बाइक की जबरदस्त खूबियां
यह एडवांस बाइक डेजर्टएक्स अपने दाम के हिसाब से खुद को जस्टिफाई (Justify) करती है स्पेशल बाइक में बुलेट अल्युमिनियम हब के साथ बेहद हल्के लेकिन मजबूत ताकासागो एक्सल वायर स्पोक रिम्स और ट्यूब वाले टायर मिलते हैं. यह बाइक KYB द्वारा विकसित है जिसमें सामने की तरफ USD फॉग लाइट और पीछे की तरफ मोनो शॉप यूनिक दिया है. जिस वजह से ऑफ रोडिंग (Off Roading) यानी रेतीले और चट्टानी इलाकों में राइडर्स (Riders) को काफी मजा आएगा यही नहीं इस बाइक को बेहद सुंदर और आकर्षक भी बनाया गया है.

बाइक में जबरदस्त फीचर्स

कितनी है कीमत
बात की जाए इस बाइक के इंजन की तो कंपनी की ओर से इस बाइक में 937 सीसी L-ट्विन इंजन लगाया गया है, जो 108bhp की क्षमता और 92 एनएम का टॉर्क भी पैदा करता है गाड़ी को जल्द से जल्द स्पीड पकड़ने के लिए इसमें 6 गियर बॉक्स इंस्टॉल किए गए हैं. यही नहीं इस बाइक में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का भी विशेष ध्यान दिया गया है जिसके लिए इस बाइक में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और डिस्प्ले के लिए 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन भी दी गई है इस भारी भरकम बाइक की कीमत 23 लाख 70 हज़ार रुपए रखी गई है.