Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Adhar Card Update News: काम की खबर ! 10 साल पुराने 'आधार' को करा लें अपडेट, इस तारीख तक निःशुल्क करा सकते हैं अपडेट, फिर लगेगा शुल्क

Adhar Card Update KYC In Hindi

आज सबसे बड़ी आईडी आधार कार्ड (Adhar Card) है. सरकारी योजनाओं से लेकर बैंक संबधी व अन्य जरूरी कार्यों के लिए आधार की आवश्यकता होती है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Uidai) ने 10 साल पुराने आधार (Old Adhar) को अपडेट (Update) कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कार्ड धारकों को राहत भी दी है. डेडलाइन के अनुसार 14 मार्च 2024 तक आधार अपडेट फ्री (Updated Free) में किया जा सकेगा, इसके बाद शुल्क लगेगा.

Adhar Card Update News: काम की खबर ! 10 साल पुराने 'आधार' को करा लें अपडेट, इस तारीख तक निःशुल्क करा सकते हैं अपडेट, फिर लगेगा शुल्क
आधार कार्ड अपडेटेड, फोटो साभार सोशल मीडिया

यूआईडीएआई की डेडलाइन, पुराने आधार करा लें अपडेट

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Uidai) ने 10 साल पुराने आधार कार्ड (Old Adhar) को अपडेट (Update) करने के लिए कहा है. आज आधार हर तबके की जरूरत (Adhar Need Everyone) है. मतलब सीधा कहें तो किसी भी सरकारी योजना हो या बैंक सम्बन्धी कार्य हो या फिर अन्य कोई भी कार्य हो तो आधार कार्ड आईडी होना आवश्यक है. अगर यह नहीं है तो आपके लिए बड़ी मुश्किल हो सकती है. चलिए जानिए पुराने आधार अपडेट कैसे किया जा सकता है और इसकी डेड लाइन तारीख क्या है.

इस तारीख तक आधार निशुल्क होंगे अपडेट

आधार एक ऐसी आईडी हो चुकी है जिसके बिना हर कार्य असम्भव है. आज 90 से 95 प्रतिशत कार्य बिना आधार के नहीं हो सकते. फिर वह कोई योजना हो या, कोर्ट कचहरी हो या अन्य विभागों के कार्य सबमें इसकी जरूरत पड़नी ही है. यूआईडीएआई (Uidai) ने 10 साल पुराने आधार को ग्राहकों से अपडेट कराने के लिए कहा है. जिसके लिए उन्होंने डेडलाइन को बढ़ाया है. आप अपने आधार को निशुल्क 14 मार्च 2024 तक अपडेट कर सकते है.

ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इन दस सालों में यदि आपका एड्रेस चेंज (Changed Adress) हुआ हो तो उन्हें अपडेट (Update) कराना आवश्यक होगा. डेडलाइन (Deadline) तक यह अपडेट कार्य निशुल्क (Free) होगा, फिर शुल्क लगेगा. राहत की बात यह है कि अभी कुछ समय है तो अपडेट ऑनलाइन या फिर नजदीकी केंद्रों पर जाकर ऑफलाइन भी इसे कराया जा सकता है.

कैसे करें अपडेट क्या होगें जरूरी दस्तावेज?

UIDAI ने बताया है कि इस तरह से आप ऑनलाइन अपडेट आधार कर सकते हैं. आधार कार्डधारक myAadhaar पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन समस्त अपनी जानकारी को अपडेट कर दें. इसके लिए आपके पास एक आईडी का प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ की कॉपी होनी चाहिए जिसे अपलोड करना होगा. फिर इसके अलावा अगर आपको ऑनलाइन अपडेट करने में दिक्कत आ रही है, तो कार्डधारक ऑफलाइन आधार केंद्र पर जाकर भी अपडेट करा सकते हैं. आपको आईडी कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी साथ ले जाकर केंद्र पर जमा करनी होगी. जानिए क्या होगें जरूरी दस्तावेज

Read More: Samsung Galaxy M16 5G की पहली सेल शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स

        यह डॉक्यूमेंट है जरूरी

Read More: iPhone 14 256GB पर बंपर छूट ! Amazon पर आधे से भी कम कीमत में खरीदने का मौका

  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • पेंशन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • सेना कैंटीन कार्ड
  • डेट ऑफ बर्थ
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • मार्क शीट्स
  • एसएसएलसी बुक/सर्टिफिकेट

         आईडी प्रूफ

  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस 

         एड्रेस प्रूफ

  • पासपोर्ट
  • बैंक स्टेटमेंट
  • पासबुक
  • राशन कार्ड
  • डाकघर खाता विवरण
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली बिल
  • पानी का बिल
जान लें अपडेट का सही तरीका

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर आपको जाना होगा. पहले सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ लें. जानकारी देखने के बाद पता अपडेट करने के लिए आगे बढ़कर ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें. जिसके बाद एक ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा. फिर डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें. आपकी पूरी डिटेल सामने आ जाएगी. इसके बाद अपनी डिटेल वेरिफाई करना होगा.

अगर सभी जानकारी सही दिखती है तो अगले हाइपरलिंक पर क्लिक करें. फिर अगले स्टेप में ड्रॉपडाउन लिस्ट से पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को सेलेक्ट कर लें, इसके बाद कार्डधारक को अपने एड्रेस प्रूफ की स्केन कॉपी अपलोड करनी होगी. फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें, अपने दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए उसकी कॉपी अपलोड (Upload) करनी होगी. जिसके बाद आपका आधार अपडेट अनुरोध स्वीकार होगा फिर 14 अंकों का रिक्वेस्ट नंबर (Request Number) जेनरेट होगा.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल 50 लाख के लेन देन में दोषी ! शिकायकर्ता राम कथा में मगन  Fatehpur News: फतेहपुर भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल 50 लाख के लेन देन में दोषी ! शिकायकर्ता राम कथा में मगन 
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल (Mukhlal Pal) 50 लाख के लेन देन प्रकरण...
Aaj Ka Rashifal: जानिए क्या कहता है आज का राशिफल ! मां लक्ष्मी किस पर बरसाएंगी कृपा, क्या कहता है दैनिक भाग्यफल?
Who Is IAS Abhishek Prakash: कौन हैं आईएएस अभिषेक प्रकाश ! जिन्हें भ्रष्टाचार के चलते योगी सरकार ने किया सस्पेंड
Fatehpur News: फतेहपुर में हैवानियत की हद पार ! पत्नी के मुंह में डंडे से कपड़ा ठूंस कर, दौड़-दौड़ा कर मार डाला, नहीं लगी भनक 
Fatehpur News: फतेहपुर में युवक की हत्या ! हांथ-पैर बंधा मिला शव, मेले से लौट रहा था दुकानदार
आज का राशिफल: इन राशियों के जातकों को मिलेगा नया अवसर, इनको रहना होगा सावधान, जानिए दैनिक राशिफल 
Fatehpur News: फतेहपुर में शादी से पहले ही उजड़ गया घर ! सड़क हादसे में इकलौते बेटे की मौत, बेसहारा हुई मां और बहन

Follow Us