Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Ind Vs Wi Second Odi : वेस्टइंडीज गेंदबाजी अटैक के सामने टीम इंडिया के सूरमा हुए ढेर, दूसरे वनडे में विंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराया-सीरीज 1-1 से बराबर

Ind Vs Wi Second Odi : वेस्टइंडीज गेंदबाजी अटैक के सामने टीम इंडिया के सूरमा हुए ढेर, दूसरे वनडे में विंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराया-सीरीज 1-1 से बराबर
दूसरे एकदिवसीय में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराया

ब्रिजटाउन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा.कप्तान रोहित और कोहली के बगैर इस मैच में उतरी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन पर सिमट गई.जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम ने 6 विकेट से यह मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की.


हाईलाइट्स

  • दूसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराया, भारतीय टीम का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन
  • रोहित और कोहली को दिया गया था रेस्ट,विंडीज गेंदबाजी अटैक के आगे हुए धराशायी
  • 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम ने आसानी से लक्ष्य पाया और 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरी

Indian team poor performance in second Odi : पहले वनडे की तरह दूसरे वनडे में भी भारतीय टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.एक बार फिर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया.पहले खेलते हुए टीम इंडिया 200 रन के अंदर ही सिमट गई.आगामी विश्वकप को देखते हुए इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया.कप्तानी हार्दिक को सौंपी गई थी.ईशान किशन को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने निराश किया.फिर गेंदबाजी भी फ्लॉप रही.चेस करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से पा लिया.और सीरीज में बराबरी की.

दूसरे एकदिवसीय में विंडीज का शानदार प्रदर्शन,किशन का सीरीज में दूसरा अर्धशतक

ब्रिजटाउन में खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज में बराबरी की. वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया.भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बगैर उतरी भारतीय टीम की ओर से गिल और किशन ने पारी की शुरुआत करते हुए टीम को ठोस शुरुआत दी.पहले विकेट के लिए ईशान किशन और गिल ने 90 रन की साझेदारी की.बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही टीम इंडिया को पहला झटका मोती ने दिया.गिल 34 रन बनाकर मोती का शिकार बने.कुछ ही देर बाद इस सीरीज में दूसरा अर्धशतक लगा चुके किशन 55 को शेफर्ड ने आउट कर मैच में वापसी की.

निरन्तर अंतराल पर गिरते रहे विकेट 181 रन पर सिमटी भारतीय टीम

किशन के आउट होते ही टीम इंडिया ताश के पत्तो की तरह बिखर गई.अक्षर पटेल 1, हार्दिक 7 ,सैमसन 9 जल्दी पवेलियन लौट गए.आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.क्रीज पर सूर्यकुमार और जडेजा ने पारी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया.जडेजा भी 10 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्यकुमार 24 के आउट होते ही पूरी टीम 181 रन पर सिमट गई. वेस्टइंडीज ने भारत को 29 वीं दफा 200 रन के अंदर आलआउट किया. वेस्टइंडीज की ओर से मोती और शेफर्ड ने तीन-तीन विकेट झटके.अल्जारी ने 2 विकेट अपने नाम किये.

वेस्टइंडीज की सधी शुरुआत आसानी से पा लिया लक्ष्य

जवाब में 182 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शुरुआत बड़े ही सधी और सकारात्मक ढंग से की.पहले विकेट के लिए 53 रन की पार्टनरशिप की. वेस्टइंडीज का पहला विकेट मायर्स 36 रन का गिरा. वे ठाकुर का शिकार बने. कुछ ही देर बाद किंग भी 15 रन के स्कोर पर आउट हो गए.2 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद अथानाज़े भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 6 रन बनाकर वह भी ठाकुर का शिकार बने. फिर हेटमायर भी 9 रन बनाकर कुलदीप को अपना विकेट दे बैठे. एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 91 रनों पर 4 विकेट था. ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम इस मैच में वापसी कर सकती है. कप्तान शाई होप के 63 रनों की पारी और कारटी के 48 रन की शानदार पारी की बदौलत विंडीज टीम ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया और सीरीज में 1-1 से बराबरी की.

Related Posts

Latest News

UP Teacher News: परिषदीय स्कूलों में अब वरिष्ठ शिक्षक संभालेंगे प्रभारी प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किए नए निर्देश UP Teacher News: परिषदीय स्कूलों में अब वरिष्ठ शिक्षक संभालेंगे प्रभारी प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किए नए निर्देश
उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में जहां प्रधानाध्यापक का पद खाली है, वहां अब सबसे वरिष्ठ शिक्षक अस्थायी रूप से...
उत्तर प्रदेश में एम-पैक्स भर्ती की तैयारी: सचिव, लेखाकार और चौकीदार के 15 हजार पद जल्द होगी भर्ती
Fatehpur News: जिला अस्पताल पहुंचते ही भड़कीं महिला आयोग की उपाध्यक्ष ! नदारत रहे डॉक्टर साहब-ऐसे होगा इलाज
Fatehpur News: फतेहपुर में विक्रम पलटने से राधा और श्रीराम सहित 11 घायल ! जानिए कैसे हुई दुर्घटना
खून से सनी विरासत: फतेहपुर में सिपाही बेटे ने पिता को ईंट से कुचल डाला ! भाई की हालत गंभीर, जानिए कैसे हुई वारदात
फतेहपुर में सचिवों के तबादले से मचा हड़कंप: 15 अक्टूबर तक कार्यभार सौंपने के निर्देश, 13 ब्लॉकों में बड़ा फेरबदल
UP Teacher News: टीईटी और पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों की बड़ी तैयारी ! इस तारीख को दिल्ली का होगा घेराव

Follow Us