सोशल मीडिया पर क्यों टॉप ट्रेंड कर रहा है हैशटैग Shweta
ट्वीटर पर इंडिया में गुरुवार को #Shweta टॉप ट्रेंड करने लगा, लोग कई तरह के मीम्स आदि तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने लगे, लेकिन ये पूरा मामला है क्या, आइए जानते हैं युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट में..
डेस्क:सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा ट्रेंड हो जाता है जिसको लेकर लोग कंफ्यूज हो जातें हैं कि मामला क्या है।ऐसा ही कुछ गुरुवार को हुआ जब ट्वीटर में टॉप ट्रेंड #Shweata करने लगा।लाखों की संख्या में लोग इस पर मीम्स बना ट्वीटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप औऱ फेसबुक सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने लगे। shweta video
Big Boss: Our Show is number one reality tv show in India
— Garv (ਗਰੈਵ) (@imgarvmalik) February 18, 2021
Le Shweta: Watch my Zoom meeting#Shweta pic.twitter.com/yV0HeuFX2R
क्या है पूरा मामला..
दरअसल हुआ कुछ यूं कि एक कम्पनी के मेम्बर जूम ऐप पर ग्रुप मीटिंग्स कर रहे थे।इस मीटिंग में एक स्वेता नाम की लड़की भी जुड़ी हुई थी।वह अपना माइक ऑफ़ करना भूल गई थी, और फोन पर अपनी राधिका नाम की एक दोस्त के साथ किसी लड़के के बारे में अंतरंग बातें कर रहीं थीं।उसकी बातें ग्रुप के सभी मेम्बर सुन रहे थे।Shweta group call video
इस मीटिंग के दौरान कई साथी चिल्लाए कि स्वेता तुम्हारा माइक आन है उसे बंद कर लो लेकिन वह अपने दोस्त के साथ बातों में इतना बिजी थी कि उसे उनकी बातें सुनाईं ही नहीं पड़ रहीं थी।Shweta leaked video
इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद वीडियो वायरल होने लगा।लोग मीम्स बनाकर शेयर करने लगे और देखते ही देखते ट्वीटर पर #Shweata टॉप ट्रेंड करने लगा।