IAS Athar Amir की होने वाली पत्नी Mahrin Kazi कौन हैं. IAS Tina Dabi थीं पहली पत्नी
On
देश के चर्चित आईएएस अफ़सर व यूपीएससी टॉपर रहे अतहर आमिर अब दूसरी शादी करने जा रहे हैं.अतहर की पहली पत्नी आईएएस टीना डाबी भी तलाक लेने के बाद अपनी दूसरी शादी कर चुकी हैं. IAS Tina Dabi Athar Amir second marrige mahrin kazi
IAS Athar Amir: आईएएस अतहर आमिर जल्द ही शादी करने जा रहे हैं.उनकी होने वाली पत्नी महरीन काज़ी पेशे से डॉक्टर हैं.बताया जा रहा है कि दोनों ने पिछले महीने सगाई भी कर ली है.और अक्टूबर में शादी करेंगें.अतहर श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर के पद पर तैनात हैं. IAS Athar Amir Ki Shadi

आईएएस टीना डाबी हैं पहली पत्नी..
एक ही बैच के यूपीएससी टॉपर रहे अतहर आमिर औऱ टीना डाबी (IAS Tina Dabi) को ट्रेनिंग के दौरान आपस में प्यार हो गया था. दोनों ने साल 2018 में शादी रचा ली थी.लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक चली नहीं औऱ 2021 में दोनों ने तलाक़ ले लिया. इसके बाद टीना ने हाल ही में आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी कर ली है. प्रदीप राजस्थान के पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर हैं. टीना और प्रदीप दोनों ही राजस्थान कैडर में पदस्थ हैं.
Tags:
Latest News
15 Jan 2026 10:31:13
15 जनवरी 2025 का दिन मकर संक्रांति के पावन प्रभाव से कई राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता...
