IAS Athar Amir की होने वाली पत्नी Mahrin Kazi कौन हैं. IAS Tina Dabi थीं पहली पत्नी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 03 Jul 2022 10:21 AM
- Updated 17 May 2023 08:23 PM
देश के चर्चित आईएएस अफ़सर व यूपीएससी टॉपर रहे अतहर आमिर अब दूसरी शादी करने जा रहे हैं.अतहर की पहली पत्नी आईएएस टीना डाबी भी तलाक लेने के बाद अपनी दूसरी शादी कर चुकी हैं. IAS Tina Dabi Athar Amir second marrige mahrin kazi
IAS Athar Amir: आईएएस अतहर आमिर जल्द ही शादी करने जा रहे हैं.उनकी होने वाली पत्नी महरीन काज़ी पेशे से डॉक्टर हैं.बताया जा रहा है कि दोनों ने पिछले महीने सगाई भी कर ली है.और अक्टूबर में शादी करेंगें.अतहर श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर के पद पर तैनात हैं. IAS Athar Amir Ki Shadi
कौन हैं महरीन काजी..
अतहर की होने वाली पत्नी महरीन (Dr Mahrin Kazi) कश्मीर से ही हैं.डॉक्टर महरीन श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली हैं.वह इन दिनों नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं. वह एक मेडिको होने के अलावा फैशन इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं. महिलाओं से जुड़े ब्रांड्स को बढ़ावा देती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
आईएएस टीना डाबी हैं पहली पत्नी..
एक ही बैच के यूपीएससी टॉपर रहे अतहर आमिर औऱ टीना डाबी (IAS Tina Dabi) को ट्रेनिंग के दौरान आपस में प्यार हो गया था. दोनों ने साल 2018 में शादी रचा ली थी.लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक चली नहीं औऱ 2021 में दोनों ने तलाक़ ले लिया. इसके बाद टीना ने हाल ही में आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी कर ली है. प्रदीप राजस्थान के पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर हैं. टीना और प्रदीप दोनों ही राजस्थान कैडर में पदस्थ हैं.
ये भी पढ़ें- IAS Tina Dabi अब इनसे करने जा रही हैं शादी दोनों के बीच है 14 साल का अंतर
ये भी पढ़ें- UP 21 IPS Transfer List: यूपी में 21 आईपीएस अफ़सरों के तबादले कई जिलों के कप्तान बदले देखें पूरी लिस्ट