Vaishno Devi Mandir Hadsa Death Roll:वैष्णों देवी मंदिर हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं में सात यूपी के देखें नाम पता

वैष्णों देवी मंदिर में हुए हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हुई है और कई घायल हैं, मृतकों में अलग अलग प्रदेशों के लोग हैं, चार मृतक उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों के हैं. Vaishno Devi Hadsa
Vaishno Devi Mandir:जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कटरा के वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 12 लोगों की मौत से पूरे देश में शोक है.दरअसल साल के पहले दिन ही इस तरह के हादसे की ख़बर से लोगों में खलबली मच गई है.12 मृतकों में से 11 लोगों की शिनाख्त हो गई है. इनमें सात लोग उत्तर प्रदेश के हैं.सात में भी सर्वाधिक तीन कानपुर के तथा दो सहारनपुर के हैं.एक-एक मृतक गाजियाबाद और गोरखपुर के हैं. Vaishno Devi Hadsa Death Roll

इस बड़े हादसे के पीछे की वज़ह दर्शन की लाइन में लगे कुछ युवकों का आपस में विवाद है.केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस बारे में बताते हुए कहा कि गेट नंबर तीन पर कुछ नौजवानों में कुछ बहस हुई थी और फिर इनमें से किसी को धक्का दिया गया और इस दौरान लोग भागने लगे.इस विवाद के चलते भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई और 12 लोग मारे गए. इस हादसे में 14 लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें वैष्णो देवी नारायणा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.