×
विज्ञापन

Vaishno Devi Mandir Hadsa Death Roll:वैष्णों देवी मंदिर हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं में सात यूपी के देखें नाम पता

विज्ञापन

वैष्णों देवी मंदिर में हुए हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हुई है और कई घायल हैं, मृतकों में अलग अलग प्रदेशों के लोग हैं, चार मृतक उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों के हैं. Vaishno Devi Hadsa

Vaishno Devi Mandir:जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कटरा के वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 12 लोगों की मौत से पूरे देश में शोक है.दरअसल साल के पहले दिन ही इस तरह के हादसे की ख़बर से लोगों में खलबली मच गई है.12 मृतकों  में से 11 लोगों की शिनाख्त हो गई है. इनमें सात लोग उत्तर प्रदेश के हैं.सात में भी सर्वाधिक तीन कानपुर के तथा दो सहारनपुर के हैं.एक-एक मृतक गाजियाबाद और गोरखपुर के हैं. Vaishno Devi Hadsa Death Roll

मृतकों में कानपुर के नरेन्द्र कश्यप पुत्र सुभाव, महेन्द्र गौड़ पुत्र शिव कुमार तथा मोनू शर्मा पुत्र फेरुमल हैं.सहारनपुर के 38 वर्षीय विनीत कुमार पुत्र वीररामपाल सिंह व सालापुर के 35 वर्षीय धर्मवीर सिंह हैं.मृतकों में गाजियाबाद निवासी 35 वर्षीया श्वेता सिंह-पत्नी विक्रांत सिंह तथा गोरखपुर के 30 वर्षीय डॉक्टर अरुण प्रताप सिंह भी हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन

इस बड़े हादसे के पीछे की वज़ह दर्शन की लाइन में लगे कुछ युवकों का आपस में विवाद है.केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस बारे में बताते हुए कहा कि गेट नंबर तीन पर कुछ नौजवानों में कुछ बहस हुई थी और फिर इनमें से किसी को धक्का दिया गया और इस दौरान लोग भागने लगे.इस विवाद के चलते भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई और 12 लोग मारे गए. इस हादसे में 14 लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें वैष्णो देवी नारायणा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Vaishno Devi Hadsa:वैष्णों देवी मंदिर में भगदड़ 12 लोगों की मौत कई घायल सामने आई हादसे की वजह

ये भी पढ़ें- Fatehpur Shagun Palace:गैंगस्टर के बाद शगुन की तरफ़ बढ़ा प्रशासन चुनावी कार्य के लिए किया अधिग्रहीत


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।