
Shabnam case:फ़िलहाल शबनम को नहीं होगी फाँसी जान लें वज़ह
On
सात लोगों के हत्या की दोषी अमरोहा की शबनम(shabnam case)को फाँसी की सज़ा मिली है।राष्ट्रपति की ओर से दया याचिका ख़ारिज होने के बाद फाँसी दिए जाने की तैयारी भी शुरू हो गई थी लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि फिलहाल फाँसी टल जाएगी..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:पिछेल कुछ दिनों से शबनम की फाँसी को लेकर चर्चा शुरू है।वही शबनम जिसके सिर पर एक , दो नहीं पूरे सात लोगों के क़त्ल का दोष है।शबनम ने अपने प्रेमी के संग मिलकर जिन सात लोगों की हत्या की थी वह और कोई नहीं उसके ख़ुद के घर वाले थे जिसमें माँ, बाप, भाई, बहन,भाभी,एक छोटा भतीजा शामिल था।Shabnam case

लेकिन शबनम के अधिवक्ता की ओर से राज्यपाल को दया याचिका दाखिल कर दी गई।फिर से दया याचिका दाखिल होने के कारण फांसी की तारीख मुकर्रर नहीं हो सकी है। shabnam case
Tags:
Related Posts
Latest News
08 Nov 2025 11:55:50
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में डीएपी खाद की भारी किल्लत ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जहां सरकारी...
