Uttar Pradesh News:बाँदा में काले हिरण का शिकार.कई शिकारी पुलिस के हत्थे चढ़े
On
बाँदा के जंगलों में काले हिरण का शिकार कर रहे शिकारियों को पुलिस ने दबोच लिया है.एक काले हिरण का शव भी पुलिस ने बरामद किया है. Banda Tindwari Black buck hunt news
Banda Tindwari News:दुर्लभ जंगली जीवों का शिकार न हो इसके लिए कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं.बावजूद इसके जंगली जीवो का शिकार जारी है.यूपी के बाँदा ज़िले में कई शिकारियों को पुलिस ने रंगे हांथो शिकार करते हुए पकड़ लिया है.इनके पास से एक काले हिरण का शव भी पुलिस औऱ वन विभाग की टीम ने बरामद किया है.

यह चल ही रहा था कि तभी गांव वालों ने थाना पुलिस को खबर दे दी.पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो शिकारियों का जत्था भागने लगा.पुलिस ने घेराबंदी कर चार शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस के मुताबिक सात अन्य शिकारी भाग निकले.पुलिस की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई.हिरण का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पशु चिकित्सा विभाग को भेज दिया गया.
Tags:
Latest News
29 Jan 2026 10:31:31
फतेहपुर के सरकंडी ग्राम सभा घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है. खजुहा ब्लॉक के बीडीओ विश्वनाथ पाल को भ्रष्टाचार के...
