Uttar Pradesh News:बाँदा में काले हिरण का शिकार.कई शिकारी पुलिस के हत्थे चढ़े
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 25 Feb 2022 02:00 PM
- Updated 22 May 2023 09:52 PM
बाँदा के जंगलों में काले हिरण का शिकार कर रहे शिकारियों को पुलिस ने दबोच लिया है.एक काले हिरण का शव भी पुलिस ने बरामद किया है. Banda Tindwari Black buck hunt news
Banda Tindwari News:दुर्लभ जंगली जीवों का शिकार न हो इसके लिए कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं.बावजूद इसके जंगली जीवो का शिकार जारी है.यूपी के बाँदा ज़िले में कई शिकारियों को पुलिस ने रंगे हांथो शिकार करते हुए पकड़ लिया है.इनके पास से एक काले हिरण का शव भी पुलिस औऱ वन विभाग की टीम ने बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार तिंदवारी (Tindwari) थाना क्षेत्र के गजनी गांव में गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे कई लोग जंगल में जाल बिछाकर हिरणों का शिकार कर रहे थे. चौतरफा घेरकर हिरणों को जाल की तरफ हांकने से हिरण जाल में फंस जाते है.उन्हें डंडों से पीटकर मार डालने के बाद शिकारी हिरण का शव अपने कब्जे में कर लेते हैं.
यह चल ही रहा था कि तभी गांव वालों ने थाना पुलिस को खबर दे दी.पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो शिकारियों का जत्था भागने लगा.पुलिस ने घेराबंदी कर चार शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस के मुताबिक सात अन्य शिकारी भाग निकले.पुलिस की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई.हिरण का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पशु चिकित्सा विभाग को भेज दिया गया.
देर शाम तक वन विभाग ने तिंदवारी थाने में वन जीव-जंतु संरक्षण अधिनियम सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है.थाना इंसपेक्टर अर्जुन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शिकारियों में रामरतन केवट पुत्र बहोरी, बलवीर केवट पुत्र देवशरण, रामकेश केवट पुत्र चंद्रपाल और कमल केवट पुत्र शिवसहाय शामिल हैं.ये चारों थाना क्षेत्र के बेंदा गांव के लाहा केवटरा के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine News In Hindi:फतेहपुर के नर्सिंग होम संचालक के दो बेटों सहित कई छात्र यूक्रेन में फंसे
ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime News:फतेहपुर में माँ बेटी का शव फाँसी के फंदे पर लटका मिला