UP:शादी की रात दूल्हे के द्वारा की गई थी यह गलती पहुँच गया जेल.!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 23 Dec 2020 07:34 PM
- Updated 25 Nov 2023 08:13 PM
अपनी ही शादी की रात दूल्हे द्वारा की गई गलती का खामियाजा उसे एक महीने बाद जेल जाकर भुगतना पड़ा है..मामला यूपी के शामली ज़िले का है..
लखनऊ:शादी के जश्न में अक्सर लोग नियम कानूनों को ताक में रख देतें हैं।जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है।भौकाल दिखाने के चक्कर में ऐसी गलतियां ज्यादा मात्रा में दूल्हे पक्ष की ओर से ही होती हैं।लेक़िन हम आज जिस घटनाक्रम का जिक्र कर रहें हैं उसमें गलती ख़ुद दूल्हे द्वारा ही की गई थी।जिसके चलते शादी के क़रीब एक महीने बाद उसे जेल की हवा खानी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें- सरकारी टीचर बनना चाहतें हैं तो ये ख़बर आपके काम की है.!
क्या है पूरा मामला..
यूपी के शामली ज़िले में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें घोड़ी पर दूल्हा बैठा हुआ है औऱ वह आगवानी के समय धड़ाधड़ फायरिंग कर रहा है।वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच शुरू की जाँच में पता चला कि यह मामला बाबरी थाना क्षेत्र के गोगवान जलालपुर गाँव का है। फायरिंग कर रहे युवक का नाम मोहित है।जिसकी बीते 24 नवम्बर को शादी थी।अपनी ही शादी में वह घोड़ी में सवार होकर फायरिंग कर रहा था।पुलिस की जाँच में यह भी बात सामने आई कि जिस असलहे से फायरिंग की जा रही थी वह भी अवैध था।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दूल्हे की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें- Up board exam 2021:हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट परीक्षा की डेट सीट हो सकती है जारी.इस महीने होंगे एग्जाम.!
शादी समारोह या अन्य ख़ुशी के मौकों पर लोग हर्ष फायरिंग करते हैं।जबकि यह गैरकानूनी है क्योंकि हर्ष फायरिंग में गोली लगने की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं।औऱ न जाने कितने ही लोग हर्ष फायरिंग की गोली का शिकार हो अपनी जान गंवा बैठे हैं।हर्ष फायरिंग पर सख़्त क़ानून बनने के बावजूद लोग इन नियमों का उलंघन करने से बाज़ नहीं आते।