Kanpur Bus Accident:कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा अनियंत्रित बस की चपेट में आए राहगीर पांच की मौत कई घायल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 31 Jan 2022 12:40 AM
- Updated 28 May 2023 08:59 AM
कानपुर के टाटमिल चौराहे में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली गई.औऱ कई गम्भीर रूप से घायल हुए हैं.राहत बचाव कार्य जारी है. Kanpur bus accident tatmil chauraha Latest updates
Kanpur Bus Accident:रविवार देर रात कानपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में अब तक पाँच लोगों के जान गंवाने की सूचना है.और कम से कम आठ लोग गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.Kanpur Road Accident Latest News
जानकारी के अनुसार घटना कानपुर नगर के सबसे भीड़ भाड़ वाले चौराहे में से एक टाटमिल चौराहे की है.देर रात एक तेज़ रफ़्तार इलेक्ट्रॉनिक बस चौराहे के नजदीक अनियंत्रित होकर कई लोगों को रौंदते हुए पहले एक ट्रैफिक बूथ औऱ फिर डम्फर से टकराई. बस की चपेट में आने से मौक़े पर ही पाँच लोगों के मौत की सूचना आ रही है. और आठ लोग घायल बताए जा रहें हैं. सूचना पर पुलिस बल के साथ उच्च अधिकारी मौक़े पर मौजूद हैं.घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. Kanpur bus accident latest updates