Kajal Murder Case:काज़ल के हत्यारे सात दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर ईनाम की राशि दोगुना

गोरखपुर के काज़ल सिंह हत्याकांड के नामजद हत्यारोपियों को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है, घटना के पूरे सात दिन बीत चुके हैं, लेकिन आरोपी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं, शुक्रवार को पुलिस की तरफ़ दोनों आरोपियों के ऊपर घोषित ईनाम की राशि को बढ़ाकर 25 से 50 हज़ार कर दिया है.Gorakhpur News Kajal Murder Case Latest Updates
Kajal Murder Case:गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के जगदीश भलुआन निवासी 17 वर्षीय काज़ल सिंह की हत्या के मामले में फ़रार चल रहे नामज़द अभियुक्तों के ऊपर गोरखपुर पुलिस ने ईनाम की राशि दोगुना कर दी है।इमामी धनराशि को बढ़ाकर पुलिस ने 25 हजार से 50 हज़ार कर दिया है।kajal Murder News

इधर सपा औऱ कांग्रेस की तरफ़ से भी पूरे मामले में योगी सरकार को घेरने की कोशिश की गई है।मामला जातीय रंग न लेले इसके लिए गुरुवार को काज़ल के अंतिम संस्कार से लेकर अब तक गाँव में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।पुलिस ने गांव के भी कुछ लोगों से पूछताछ की है।Kajal singh Murder News
ये है मामला..
गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर भलुवान गांव निवासी राजीव नयन सिंह का गाँव के ही हिस्ट्रीशीटर विजय प्रजापति के साथ रुपए पैसे के लेने देन का विवाद था। शुक्रवार रात जब वह अपने घर के बरामदे में सो रहे थे तो उसी दौरान विजय अपने दो साथियों सहित आया औऱ राजीव नयन सिंह के साथ मारपीट करने लगा। शोर सुनकर घर के अंदर से बेटी काजल सिंह निकल आई औऱ विवाद का वीडियो बनाने लगी इसी से गुस्साए विजय ने काजल के पेट में गोली मार दी औऱ मोबाइल फ़ोन लेकर साथियों सहित फ़रार हो गया।घायल काज़ल को परिजन आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था।Kajal singh murder case latest updates
गोली पेट में घुसी हुई थी।वहां ऑपरेशन हुआ लेकिन काजल की जान बचाई नहीं जा सकी औऱ गुरुवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई।शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया जहां शव का अंतिम संस्कार हो गया है। Gorakhpur Kajal Singh Murder Case Latest Updates Kajal Singh Murder News Kajal Murder Case