UP:जयमाल के बाद प्रेमी संग फ़रार हुई दुल्हन.गाँव वालों ने पकड़ा.!
On
यूपी के हरदोई ज़िले में एक दुल्हन जयमाल के बाद अपने प्रेमी संग फ़रार हो गई..हालांकि गाँव वालों ने दुल्हन औऱ उसके प्रेमी को गांव के बाहर से ही भागते समय पकड़ लिया.पढ़ें पूरी युगान्तर प्रवाह पर..
हरदोई:शादी की सारी रस्में बारी बारी से चल रहीं थीं।द्वारचार के बाद जयमाल हुआ इसके बाद दुल्हन अपने कमरे में गई और वहीं से फ़रार हो गई।दुल्हन के ग़ायब होने की सूचना से अफ़रा तफ़री मच गई।परिजनों ने गाँव वालों के साथ मिलकर ढूढ़ना शुरू किया तो दुल्हन अपने प्रेमी के साथ गाँव से बाहर जाते वक़्त पकड़ी गई।इसके बाद गाँव वालों ने प्रेमी लड़के की जमकर पिटाई कर दी।सूचना पर पहुँची पुलिस दुल्हन और उसके प्रेमी को लेकर थाने पहुँचीं।

पुलिस ने बताया कि प्रेमी पुलिस हिरासत में है।चूंकि लड़की नाबालिग थी तो उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।जहाँ से उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।लड़की के बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Tags:
Latest News
23 Dec 2025 23:40:58
फतेहपुर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित किसान सम्मान दिवस में कृषि, पशुपालन, मत्स्य और...
