फतेहपुर:गाजीपुर एसओ पर गिरी 'गाज़'...यह रही वजह..!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 30 Dec 2019 12:00 AM
- Updated 21 Mar 2023 09:42 AM
देर रात एसपी ने पुलिस महकमें में दो थाना प्रभारियों सहित कुल चार तबादले किए..पढ़े पूरी ख़बर विस्तार से युगान्तर प्रवाह पर...
फतेहपुर:पत्रकारों के ऊपर मुकदमा दर्ज करने वाले गाजीपुर एसओ को पुलिस कप्तान प्रशान्त वर्मा ने लाइन हाज़िर कर दिया है।( fatehpur news)
सोमवार देर रात एसपी द्वारा जारी की तबादले की सूची के अनुसार गाजीपुर थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक दीन दयाल सिंह को प्रारंभिक जांच जारी होने के चलते पुलिस लाइन भेज दिया गया है।वहीं गाजीपुर का नया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष सिंह बनाए गए हैं।आपको बता दे कि आशीष सिंह वर्तमान में लंबे समय से जिले के यातायात प्रभारी के पद पर कार्यरत थे। (fatehpur crime news)
ये भी पढ़े-UPTET:निश्चित हो गया अब इस तारीख़ को होगी परीक्षा..!
इसके अलावा ललौली थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक केशव दास वर्मा का प्रशिक्षण हेतु गैर जनपद स्थान्तरण होने के चलते महिचा मंदिर चौकी प्रभारी थाना खागा को ललौली का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
आपको बता दे कि एसपी द्वारा गाजीपुर एसओ पर की गई कार्यवाही को पत्रकारों के ऊपर दर्ज किए गए मुकदमे से जोड़कर देखा जा रहा है।
जानकर सूत्रों की माने तो कथित तौर पर जिला प्रशासन के इशारे पर देवलान गौशाला प्रकरण की ख़बर को लेकर ख़बर चलाने वाले पत्रकारों के ऊपर गाजीपुर एसओ द्वारा की गई मुकदमे की कार्यवाही के चलते एसपी ने गाजीपुर के एसओ दीन दयाल सिंह को लाइन हाज़िर किया है।
पत्रकार संगठनों ने जिला प्रशासन के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा...
ख़बर छापने को लेकर पत्रकारों के ऊपर हुई मुकदमें की कार्यवाही के विरोध में ज़िले के पत्रकार संगठनों ने जिला प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है।इसी मामले को लेकर मंगलवार को पत्रकार संगठनों ने ज़िले के पत्रकारों की एक बड़ी बैठक जिला पत्रकार एसो /संघ के नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में बुलाई है।