UP:फतेहपुर में घर से अचानक ग़ायब हुई किशोरी का हत्यायुक्त शव खेत में बरामद..!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 10 Apr 2020 11:41 AM
- Updated 13 Mar 2023 10:19 AM
फतेहपुर जिले में बीते तीन चार दिनों के अंदर क्राइम के ग्राफ़ में तेज़ी से बढ़ोतरी हो गई है..ताज़ा मामला ज़िले के औंग थाना क्षेत्र का है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:लॉकडाउन में जिस तरह से बीते एक हफ़्ते के अंदर जिले में तेज़ी से आपराधिक घटनाएं घटी हैं।उससे ज़िले की क़ानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
ताज़ा मामला औंग थाना क्षेत्र का है।यहाँ गुरुवार देर रात पुलिस ने एक किशोरी का शव खेतों से बरामद किया है।
ये भी पढ़े-कोरोना:भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले..24 घण्टे में आए इतने नए केस..!
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गाँव में बीते 8 अप्रैल को एक 15 वर्षीय किशोरी घर से अचानक लापता हो गई थी। fatehpur murder news
और उसी तारीख़ से गाँव का एक युवक भी लापता था।किशोरी के परिजनों ने सामाजिक लज्जा के चलते किशोरी के गायब होने की सूचना पुलिस को नहीं दी थी।
ये भी पढ़े-UP Board Result 2020:हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट को लेकर आई है यह बड़ी ख़बर..!
गुरुवार शाम जब परिजनों ने गाँव के उस संदिग्ध युवक को देखा तो पूरी बात जाकर थाने में बताई।इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने किशोरी के शव को गाँव के बगल में गेंहू के खेतों से बरामद कराया।
पुलिस ने आरोपी लड़के व उसके पिता के विरुद्ध अपरहण, हत्या और आपराधिक षडयंत्र रचने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना की सूचना पर मौक़े पर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा पहुंचे हैं।शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।दुष्कर्म की भी आशंका व्यक्त की जा रही है।
पूरे मामले पर बोलते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि किशोरी के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।