फतेहपुर:सड़क हादसे में पति की मौत..पत्नी व साली सुरक्षित..सात दिन पहले हुई थी शादी..!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 27 Nov 2019 09:23 PM
- Updated 14 Mar 2023 05:05 PM
गाजीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई...पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:सात दिनों पहले दुल्हन के जोड़े में जिस पति के साथ सात फेरे लेकर शादी रचाई आज वही पति उसको छोड़कर हमेसा के लिए इस दुनियां से ही चला गया।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाखा गाँव में रहने वाले सुशील पासवान पुत्र पच्चू पासवान की शादी सात दिनों पूर्व गाजीपुर क़स्बे में रहने वाले छेदीलाल की बेटी स्वाती उर्फ रिंकी के साथ हुई थी।बुधवार को सुशील अपनी पत्नी औऱ साली को लेकर बाइक से फतेहपुर गया हुआ था आज जब वह वापस अपने गाँव लौट रहा था तभी गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गाँव के निकट अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।और सुशील बुरी तरह घायल हो गया।जबकि सुशील के साथ बाइक में बैठी हुई उसकी पत्नी और साली को मामूली चोंटे आईं।आनन फानन में एम्बुलेंस से सुशील को जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
जल्द ही सऊदी अरब जाने वाला था सुशील..
पति की मौत से रिंकी बदहवास है उसका रो रोकर बुरा हाल है।बताया जा रहा है कि सुशील इसी हफ़्ते नौकरी के लिए सऊदी अरब जाने वाला था।उसने विदेश जाने के लिए सारे जरूरी कागजात बनवा लिए थे।बस केवल जाना ही शेष था।लेक़िन वह उसके पहले ही अपने पीछे अपनी पत्नी,मां और बाप को रोता बिलखता छोड़कर खुदा के पास चला गया।