Fatehpur Khaga Murder News: फतेहपुर में कक्षा 11 के छात्र की गोली मार कर हत्या
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 02 Aug 2022 08:36 PM
- Updated 06 Jun 2023 05:06 AM
यूपी के फतेहपुर में मंगलवार देर शाम 16 वर्षीय कक्षा 11 के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलवारों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब छात्र घर में अकेला था.मामला खागा कोतवाली क्षेत्र का है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Fatehpur Khaga Class 11th Student Murder News
Fatehpur Khaga News: फतेहपुर में नाग पंचमी (गुड़िया) पर्व के दिन देर शाम एक बड़ी वारदात हो गई.खागा कोतवाली क्षेत्र में एक 16 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. युवक कक्षा 11 का छात्र बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र नौबस्ता बाईपास में रहने वाले फूलचंद जायसवाल का पुत्र मोहित (16) देर शाम अपने घर में अकेला था.उसी दौरान दो युवक घर में दाख़िल हुए मोहित के सीधे सिर में गोली मार दी.जिससे मोहित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. (Fatehpur Khaga Kotwali News)
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला परिवार के एक जमीनी विवाद का है.पिता फूलचन्द्र ने सुरेंद्र औऱ शिवा निवासी भागलपुर कोतवाली खागा पर पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. (Fatehpur Khaga Murder News)
हत्या की वारदात से इलाक़े में हड़कंप मच गया है.पुलिस की टीमें घटना स्थल पर मौजूद हैं.पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौक़े पर पहुँचें हैं. (Fatehpur Khaga Latest News)
ये भी पढ़ें- Fatehpur Bindki News: सहेलियों के परवान चढ़े इश्क का परिजनों ने किया इनकार पहुंच गईं थाने