फतेहपुर:पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ी अवैध गुटखा फैक्ट्री..कई नामी ब्रांड के गुटखों के नाम से हो रही थी पैकिंग..कहीं आप नकली गुटखे के चपेट में तो नहीं.!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 03 Jun 2019 05:30 AM
- Updated 16 Mar 2023 08:31 PM
अशोथर थाना क्षेत्र अंर्तगत पुलिस ने सोमवार देर शाम छापेमारी कर एक अवैध गुटखा फैक्ट्री का फंडाफोड़ कर दिया है..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर: जिले में पिछले काफ़ी समय से अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत अवैध रूप से संचालित गुटखा फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ पुलिस करती रही है।बावजूद इसके इस काले कारोबार में अंकुश नहीं लग पा रहा है।
ताजा मामला अशोथर थाना क्षेत्र के बेर्राव गाँव का है जहां सोमवार देर शाम पुलिस ने विनीत सिंह पुत्र शिवबरन सिंह के यहाँ छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित एक गुटखा फैक्ट्री को पकड़ लिया।मौक़े से पुलिस ने भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों के पैकिंग रैपर,कटिंग मशीन,जर्दा,व कटी हुई सुपाड़ी बरामद हुई है। हालांकि पुलिस के छापेमारी की भनक लगते ही फैक्ट्री संचालक मौके से फ़रार हो गया है।
पुलिस के रहमोकरम पर चलता था यह गोरख धंधा...
स्थानीय लोगों की माने तो असोथर थाना क्षेत्र के बेर्राव गाँव मे पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध गुटखा फैक्ट्री का काला कारोबार पिछले काफ़ी समय से चल रहा था।
सूत्र बताते हैं थाने के एक सिपाही और हलका इंचार्ज एसआई फैक्ट्री चलवाने के एवज में गुटखा कारोबारी से लम्बा चढ़ावा लेते थे।और उन्ही के रहमोकरम से यह कारोबार फल फूल रहा था।लेक़िन इसकी भनक जब थानाध्यक्ष को लगी तो इस गुटखा फैक्ट्री का भांडाफोड़ हो गया।