×
विज्ञापन

फतेहपुर:पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ी अवैध गुटखा फैक्ट्री..कई नामी ब्रांड के गुटखों के नाम से हो रही थी पैकिंग..कहीं आप नकली गुटखे के चपेट में तो नहीं.!

विज्ञापन

अशोथर थाना क्षेत्र अंर्तगत पुलिस ने सोमवार देर शाम छापेमारी कर एक अवैध गुटखा फैक्ट्री का फंडाफोड़ कर दिया है..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।

फतेहपुर: जिले में पिछले काफ़ी समय से अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत अवैध रूप से संचालित गुटखा फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ पुलिस करती रही है।बावजूद इसके इस काले कारोबार में अंकुश नहीं लग पा रहा है।

यह भी पढ़े:फतेहपुर-बिजली के पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से सात साल की बच्ची की मौत..लोगों ने शव रख लगाया जाम.!

ताजा मामला अशोथर थाना क्षेत्र के बेर्राव गाँव का है जहां सोमवार देर शाम पुलिस ने विनीत सिंह पुत्र शिवबरन सिंह के यहाँ छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित एक गुटखा फैक्ट्री को पकड़ लिया।मौक़े से पुलिस ने भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों के पैकिंग रैपर,कटिंग मशीन,जर्दा,व कटी हुई सुपाड़ी बरामद हुई है। हालांकि पुलिस के छापेमारी की भनक लगते ही फैक्ट्री संचालक मौके से फ़रार हो गया है।

पुलिस के रहमोकरम पर चलता था यह गोरख धंधा...

स्थानीय लोगों की माने तो असोथर थाना क्षेत्र के बेर्राव गाँव मे पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध गुटखा फैक्ट्री का काला कारोबार पिछले काफ़ी समय से चल रहा था।

यह भी पढ़े:फतेहपुर-गंगा की भंवर में ऐसे फंसे चार दोस्त..तीन की हो गई मौत..सोमवती अमावस्या के मौक़े पर स्नान करने गए थे.!

सूत्र बताते हैं  थाने के एक सिपाही और हलका इंचार्ज एसआई फैक्ट्री चलवाने के एवज में गुटखा कारोबारी से लम्बा चढ़ावा लेते थे।और उन्ही के रहमोकरम से यह कारोबार फल फूल रहा था।लेक़िन इसकी भनक जब थानाध्यक्ष को लगी तो इस गुटखा फैक्ट्री का भांडाफोड़ हो गया।


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।