Fatehpur Accident News:फतेहपुर में जिम से लौट रहे युवक को जनरथ बस ने कुचला गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

On
फतेहपुर में बुधवार रात जिम से कसरत कर लौट रहे युवक को जनरथ बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Fatehpur Baqarganj Road Accident News
Fatehpur News:फतेहपुर शहर में तेज़ गति से दौड़ती रोडवेज बसों का शिकार आए दिन कोई न कोई हो रहा है.ताज़ा मामला कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज इलाक़े का है. जहाँ बुधवार रात जिम से कसरत कर लौट रहे बाइक सवार युवक को एक तेज़ रफ़्तार रोडवेज की जनरथ बस सेवा ने टक्कर मार दी.जिसके चलते युवक ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया. Fatehpur Road Accident Latest News

अब्दुल गनी मोहल्ला निवासी मोहम्मद साजिद (28) पक्का तालाब मोहल्ले में स्थित में एक जिम में रोज की भांति गया हुआ था.रात को बाइक से वह लौट रहा था, बाकरगंज में बरदाही बाजार के पास लखनऊ से बांदा जा रही जनरथ बस ने बाइक में टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक से साजिद उछलकर रोड पर जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई. Fatehpur News
सूचना मिलने पर मृतक के पिता मोहम्मद हनीफ और मोहल्ले के लोग कोतवाली पहुंच गए औऱ हंगामा किया.चालकों पर शहर में बस तेज चलाने और बसों के शहर में प्रवेश पर रोक की मांग की.
कोतवाली पहुंचे सीओ सिटी डीसी मिश्रा ने कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ को किसी तरह शांत कराया औऱ बसों के संचालन के सम्बंध में एआरएम से बातचीत करने का आश्वासन दिया.
Tags:
Related Posts
Latest News
17 Sep 2025 23:52:13
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...