
फ़र्रूख़ाबाद:कलक्ट्रेट पहुँची महिला सफाईकर्मी से टप्पेबाजी..बंद मिले सीसीटीवी..!
On
डीएम के पास फ़रियाद लेकर कलक्ट्रेट पहुँची एक महिला सफ़ाई कर्मी के साथ टप्पेबाजी हो गई..अब पीड़ित महिला का रो रोकर बुरा हाल है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फर्रुखाबाद:मंगलवार को डीएम के पास अपनी समस्या के निराकरण के लिए कलक्ट्रेट पहुँची महिला सफ़ाई कर्मी के साथ टप्पेबाजी हो गई।महिला के पास मौजूद 4500 रुपए टप्पेबाज उड़ा ले गए।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को भोलेपुर निवासी किरण जोकि ठेके पर सफाईकर्मी का काम करती है।विधवा पेंशन की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित डीएम ऑफिस पहुँची थी।लेक़िन वहीं उसके पास मौजूद एक पालीथीन में रखे हुए 4500 रुपए चोरी हो गए।

बताया जा रहा है कि महिला के रुपए चोरी होने के बाद परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने के लिए जब वहां मौजूद लोग गए थे।तो सीसीटीवी के कैमरे बन्द मिले।महिला के साथ चोरी की घटना औऱ कलक्ट्रेट परिसर में सीसीटीवी कैमरों के इस तरह से बन्द होने के चलते लोगों के बीच कई तरह की चर्चा होती रही।
Tags:
Related Posts
Latest News
08 Nov 2025 21:24:41
उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अब टल सकते हैं. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान...
