
Farrukhabad news:पंचायत चुनावों में दहशत फैलाने की रची गई थी साज़िश!
यूपी के फर्रुखाबाद ज़िले में सोमवार को पुलिस ने एक बड़े आपराधिक षड़यंत्र का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में अवैध असलहों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फर्रुखाबाद:यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मार्च अप्रैल के महीने में प्रस्तावित हैं इसको लेकर शासन प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं।वहीं दूसरी ओर अपराधी भी चुनावों को लेकर एक्टिव मोड पर हैं अवैध असलहों औऱ अवैध शराब का कारोबार करने वाले पंचायत चुनावों को देखते हुए अपने व्यापार को बढ़ाने में लगे हुए हैं।पुलिस ऐसे ठिकानों की तलाश में जुटी हुई है सोमवार को फर्रुखाबाद पुलिस ने ऐसे ही एक ठिकाने पर छापेमारी की चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद किए हैं। farrukhabad news

पुलिस ने टिंकू शर्मा, मोनू शर्मा, श्याम शंकर औऱ राजेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है।इनके पास से पुलिस को 29 निर्मित तमंचे, 27 अर्ध निर्मित तमंचे व भारी मात्रा में अवैध असलहा बनाने का सामान मिला है।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि यह सारे अवैध असलहे आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में खपाने थे।एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम की प्रसंसा की है।

