Farrukhabad news:विधुत पोल में उतर आया था करंट,चपेट में आया किशोर
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 Jan 2021 06:07 PM
- Updated 10 Aug 2023 09:01 AM
सड़क किनारे लगे विधुत पोल में करंट उतर आने से एक किशोर बुरी तरह झुलस गया है, मामला कायमगंज कोतवाली क्षेत्र का है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फर्रूखाबाद:विधुत पोल में करंट उतर आने से एक किशोर बुरी तरह झुलस गया है, उसे गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Farrukhabad news
जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के बगिया मोहल्ला निवासी राधे मोहन का 14 वर्षीय पुत्र बंशी कबाड़ बीनने का काम करता है, सोमवार को भी वह कबाड़ इकठ्ठा करने के लिए साइकिल से निकला था।
साइकिल को नगर पालिका कायमगंज गेट के पास लगे विद्युत पोल से टिकाकर खड़ी कर रहा था तभी विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में वह आ गया।
वहां से निकल रहे राहगीरों ने डंडा मारकर उसे जैसे तैसे बचाया।बिजली की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया है तथा उसके गंभीर चोटें भी आई हैं।राहगीरों द्वारा ही गंभीर अवस्था में किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है पिता राधे मोहन ने बताया कि मना करने पर भी वंशी बिना बताए घर से निकल आता है तथा कबाड़ा बीनता था।