
Farrukhabad news:विधुत पोल में उतर आया था करंट,चपेट में आया किशोर
On
सड़क किनारे लगे विधुत पोल में करंट उतर आने से एक किशोर बुरी तरह झुलस गया है, मामला कायमगंज कोतवाली क्षेत्र का है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फर्रूखाबाद:विधुत पोल में करंट उतर आने से एक किशोर बुरी तरह झुलस गया है, उसे गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Farrukhabad news

साइकिल को नगर पालिका कायमगंज गेट के पास लगे विद्युत पोल से टिकाकर खड़ी कर रहा था तभी विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में वह आ गया।
वहां से निकल रहे राहगीरों ने डंडा मारकर उसे जैसे तैसे बचाया।बिजली की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया है तथा उसके गंभीर चोटें भी आई हैं।राहगीरों द्वारा ही गंभीर अवस्था में किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है पिता राधे मोहन ने बताया कि मना करने पर भी वंशी बिना बताए घर से निकल आता है तथा कबाड़ा बीनता था।
Tags:
Related Posts
Latest News
16 Nov 2025 09:51:08
आज का दिन सभी राशियों के लिए नए अवसर, भावनात्मक उतार-चढ़ाव और महत्वपूर्ण फैसलों का संकेत देता है. कई लोगों...
